Vikrant Shekhawat : Nov 22, 2021, 01:47 PM
मुंबई: NCB अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोले NCP नेता नवाब मलिक ने एक और तस्वीर साझा कर वानखेड़े की घेराबंदी मजबूत कर दी है। रविवार देर रात उन्होंने एक और तस्वीर शेयर कर दी है, जहां वानखेड़े जालीदार टोपी पहने हुए एक मौलाना के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में वह एक कागज पर दस्तखत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, नवाब मलिक ने इस फोटो के साथ लिखा सिर पर टोपी, कबूल है, कबूल है, कबूल है… ये तूने क्या क्या किया समीर दाउद वानखेड़े।गौरतलब है कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर अपना धर्म- इस्लाम छिपाने और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए केंद्र सरकार की नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। मलिक ने कहा था समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं लेकिन आरक्षित श्रेणी के तहत नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा किया है. हालांकि, वानखेड़े आरोपों से इनकार करते रहे हैं।