National / देश में अब कुल 46 जिलों में ही घटकर रह गई नक्सली हिंसा : गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में नक्सली हिंसा में काफी कमी आई है और यह अब मात्र 46 जिलों तक सिमट गई है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में कहा कि देश में 11 राज्यों में 90 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित हैं और इन जिलों को गृह मंत्रालय की सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना के तहत रखा गया।

AMAR UJALA : Sep 22, 2020, 09:15 AM
Delhi: केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में नक्सली हिंसा में काफी कमी आई है और यह अब मात्र 46 जिलों तक सिमट गई है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में कहा कि देश में 11 राज्यों में 90 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित हैं और इन जिलों को गृह मंत्रालय की सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना के तहत रखा गया।

उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न प्रयासों के चलते 2019 में नक्सली हिंसा की घटनाओं की खबर 61 जिलों से आई थी और अब साल 2020 के शुरुआती छह महीने में नक्सली हिंसा की घटनाओं की खबरें केवल 46 जिलों से आईं। एक लिखित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2015 से 15 अगस्त 2020 तक नक्सल प्रभावित इलाकों में 350 सुरक्षाकर्मियों और 963 आम नागरिकों के साथ 871 नक्सलियों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में 4,022 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।