छत्तीसगढ़ / नक्सलियों ने जलाए 9 वाहन, खदान के लिए चल रहा था पहाड़ों को काटने का काम

रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। बैलाडिला इलाके में एनएमडीसी की खदान के काम पर लगे 9 वाहनों को जला दिया गया। नक्सली लगातार इस क्षेत्र में खुदाई का विरोध करते रहे हैं, इसी कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया। जिस जगह पर वाहनों को जलाया गया वहां खदान शुरू करने के लिए पहाड़ों को काटकर रास्ते बनाने का काम चल रहा था।

Dainik Bhaskar : Nov 24, 2019, 04:03 PM
दंतेवाड़ा | रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। बैलाडिला इलाके में एनएमडीसी की खदान के काम पर लगे 9 वाहनों को जला दिया गया। नक्सली लगातार इस क्षेत्र में खुदाई का विरोध करते रहे हैं, इसी कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया। जिस जगह पर वाहनों को जलाया गया वहां खदान शुरू करने के लिए पहाड़ों को काटकर रास्ते बनाने का काम चल रहा था। 

नक्सलियों ने यहां 6 टिप्पर, 2 डोजर और 1 जेसीबी को जला दिया। काम पर मौजूद लोगों को भी नक्सलियों ने डराया धमकाया। घटना को अंजाम देकर नक्सली बीजापुर की तरफ जंगलों में भाग गए। इससे पहले भी इस इलाके में इसी तरह की घटनाएं नक्सली कर चुके हैं। सुरक्षा बल जंगलों की सर्चिंग कर रहे हैं। घटना स्थल पर सुर्योदय नाम की एक कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे थे।