Vikrant Shekhawat : Jan 20, 2021, 07:40 PM
मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने अपनी 2021 GLC एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इस कार में मर्सिडीज मी कनेक्ट के साथ कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 57.40 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत टॉप एंड वेरिएंट पर 63.15 रुपये तक जाती है।
जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता ने अपनी 2021 Mercedes-Benz GLC में ‘मर्सिडीज मी कनेक्ट’ (MMC) तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें वॉयस रिक्गनिशन और इंटीग्रेट्स Alexa होम, गूगल होम के साथ नेविगेशन सिस्टम में पार्किंग लोकेशन का फीचर दिया है।
इस कार में मसाज सीट भी दिया गया है। यह मर्सिडीज बेंज इंडिया की तरफ से GLC लाइनअप में अब तक का सबसे नया और पहला फीचर है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जिसमें ग्राहकों को कस्टमाइज फीचर का अनुभव मिलता है।
इस नई एसयूवी में नया रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर दिया गया है, जिससे कार के कैबिन को कहीं से भी ठंडा किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें पार्किंग पैकेज के साथ 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जिससे बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। कंपनी ने नए मॉडल को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इनमें ब्रिलियंट ब्लू और हाई टेक सिल्वर शामिल हैं।
2021 Mercedes-Benz GLC की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका GLC 200 में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 194 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके GLC 220d में दिया गया 2.0-लीटर डीजल इंजन 192 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, डीजल इंजन में 4MATIC AWD का भी विकल्प मिलता है।
जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता ने अपनी 2021 Mercedes-Benz GLC में ‘मर्सिडीज मी कनेक्ट’ (MMC) तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें वॉयस रिक्गनिशन और इंटीग्रेट्स Alexa होम, गूगल होम के साथ नेविगेशन सिस्टम में पार्किंग लोकेशन का फीचर दिया है।
इस कार में मसाज सीट भी दिया गया है। यह मर्सिडीज बेंज इंडिया की तरफ से GLC लाइनअप में अब तक का सबसे नया और पहला फीचर है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जिसमें ग्राहकों को कस्टमाइज फीचर का अनुभव मिलता है।
इस नई एसयूवी में नया रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर दिया गया है, जिससे कार के कैबिन को कहीं से भी ठंडा किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें पार्किंग पैकेज के साथ 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जिससे बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। कंपनी ने नए मॉडल को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इनमें ब्रिलियंट ब्लू और हाई टेक सिल्वर शामिल हैं।
2021 Mercedes-Benz GLC की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका GLC 200 में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 194 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके GLC 220d में दिया गया 2.0-लीटर डीजल इंजन 192 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, डीजल इंजन में 4MATIC AWD का भी विकल्प मिलता है।