बॉलीवुड / रिलीज हुआ 'जवानी जानेमन' का नया गाना, फिर से 'ओले ओले' करते नजर आए सैफ

सैफ अली खान एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्‍म 'जवानी जानेमन' में अपने पुराने प्‍लेबॉय के लुक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म का नया गाना 'ओले ओले' रिलीज हो गया है। ये गाना सैफ अली खान की ही फिल्‍म 'ये दिललगी' का ही र‍िक्रिएटिड वर्जन है। इस नए गाने में सैफ एक बार फिर मस्‍तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्‍म 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) में अपने पुराने प्‍लेबॉय के लुक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म का नया गाना 'ओले ओले' (Ole Ole 2.0) रिलीज हो गया है। ये गाना सैफ अली खान की ही फिल्‍म 'ये दिललगी' का ही र‍िक्रिएटिड वर्जन है। इस नए गाने में सैफ एक बार फिर मस्‍तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। ये पहली ही बार हो रहा है, जब किसी गाने का री-क्रिएटिड वर्जन में उसके ऑरिजनल स्‍टार पर ही फिल्‍माया गया हो।

'जवानी जानेमन' के इस नए गाने को म्‍यूजिक कंपोजर तनिष्‍क बाग्‍ची ने तैयार किया है जबकि इसे लिखा है अमित मिश्रा ने। आप भी सुनिए ये गाना। बता दें कि 'जवानी जानेमान' से पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। इस फिल्‍म में सैफ के साथ तबू नजर आने वाली हैं।