सेक्स रैकेट / चार युवतियों संग ऐसे हाल में थे छह युवक, छापा पड़ते ही मच गई भगदड़, बगैर कपड़ों के ही...

ग्रेटर नोएडा के कासना और इकोटेक वन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बुधवार को दो गेस्ट हाउस में छापा मारकर चार युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक गेस्ट हाउस का मैनेजर भी शामिल है। पुलिस को मुखबिर से देह व्यापार की सूचना मिली थी। जिस पर बुधवार को कासना और इकोटेक वन थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने प्रशांत गेस्ट हाउस और प्रधान गेस्ट हाउस पर छापा मारा।

Vikrant Shekhawat : Apr 17, 2021, 03:30 PM
Sex Racket | ग्रेटर नोएडा के कासना और इकोटेक वन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बुधवार को दो गेस्ट हाउस में छापा मारकर चार युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक गेस्ट हाउस का मैनेजर भी शामिल है। पुलिस को मुखबिर से देह व्यापार की सूचना मिली थी। जिस पर बुधवार को कासना और इकोटेक वन थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने प्रशांत गेस्ट हाउस और प्रधान गेस्ट हाउस पर छापा मारा।

मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में चार युवतियों के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें प्रशांत गेस्ट हाउस का मैनेजर भी शामिल है। कमरों से आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ 15 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपियों की पहचान गेस्ट हाउस मैनेजर अभिषेक निवासी बाघपर दनकौर, सिकंद्राबाद के मसौदा गांव निवासी परमेश उर्फ जानी, दनकौर के चीती गांव निवासी रोहित, ग्रेटर नोएडा के नट की मढैया निवासी शिवा, दनकौर के अस्तौली गांव निवासी धीरज और दादरी के बील गांव निवासी अजय के रूप में हुई है।

पुलिस को देखकर भागीं युवतियां

पुलिस ने जैसे ही गेस्ट हाउस के कमरों को खुलवाया तो युवतियां भाग निकलीं, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने सभी को दबोच लिया। वहीं, गिरफ्तार होने वाले आरोपी युवकों के परिजन भी थाने पर पहुंच गए। युवकों को इस हाल में देखकर परिजन दंग रह गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे जरूरी काम की बात कहकर घर से निकले थे।

देह व्यापार में पकड़ीं दो महिलाएं निकलीं कोरोना संक्रमित

कासना थाना पुलिस ने क्षेत्र के होटल में कार्रवाई कर मैनेजर समेत छह युवकों व चार महिलाओं को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की जांच कराई थी। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें दो महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। पुलिस इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को क्वारंटीन कर अन्य आरोपियों को जेल भेजा है।