News18 : Sep 07, 2020, 09:37 AM
नई दिल्ली। दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के लिए साल अच्छा नहीं रहा है। पहले वह अपनी पत्नी के साथ कोरोनो से संक्रमित हो गए। गंभीर हालातों में चैरिटी मैच खेलने के कारण वह फैंस के निशाने पर आ गए। अब बिना हारे ही यूएस ओपन (US Open 2020) से बाहर हो गए हैं। जोकोविच को महिला जज को गेंद से मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। जोकोविच इस घटना से काफी निराश थे और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचे। हालांकि उन्होंने सभी से सोशल मीडिया पर माफी मांगी।
सोशल मीडिया पर मांगी जोकोविच माफीजोकोविच ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस पूरी घटना से मुझे दुख पहुंचा है। मैंने पता करने की कोशिश की ओर राहत मिली की वह महिला जज अब ठीक है। इतनी परेशानी खड़ी करने के लिए माफी मांगता हूं। सब गलती से हुआ पर काफी गलत था। मैं अब वापस जाकर एक बेहतर खिलाड़ी बनूंगा। मैं यूएस ओपन से भी अपने व्यवहार के माफी मांगता हूं । मुझे खुशी है कि मेरा परिवार, दोस्त और फैंस इस समय भी मेरे साथ हैं।
जानिए क्या कहते हैं नियम, क्यों बाहर हुए जोकोविचग्रैंड स्लैम के नियामों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी किसी भी स्थिति में किसी मैच अधिकारी, दर्शक, रेफरी जज या विरोधी खिलाड़ी को शरीरिक तौर पर हिट नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो न सिर्फ उसे डिस्क्वालिफाई किया जाता है बल्कि जुर्माना भी लगाया जाता है। अगर चोट गंभीर हो तो खिलाड़ी पर बैन भी लगाया जा सकता है। जोकोविच के मामले में यूएस टेनिस फेडरेशन का कहना था कि जोकोविच ने जानबूझकर जज को नहीं मारा लेकिन वह उस दौरान खेल नहीं रहे थे। नियम जानने के बावजूद जोकोविच सात मिनट तक जज और रेफरी को समझाते रहे कि जज को गंभीर चोट नहीं लगी है इसलिए उन्हें डिस्क्वालिफाइ नहीं किया जाना चाहिए।
जोकोविच को भरना होगा जुर्माना
सोशल मीडिया पर मांगी जोकोविच माफीजोकोविच ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस पूरी घटना से मुझे दुख पहुंचा है। मैंने पता करने की कोशिश की ओर राहत मिली की वह महिला जज अब ठीक है। इतनी परेशानी खड़ी करने के लिए माफी मांगता हूं। सब गलती से हुआ पर काफी गलत था। मैं अब वापस जाकर एक बेहतर खिलाड़ी बनूंगा। मैं यूएस ओपन से भी अपने व्यवहार के माफी मांगता हूं । मुझे खुशी है कि मेरा परिवार, दोस्त और फैंस इस समय भी मेरे साथ हैं।
जानिए क्या कहते हैं नियम, क्यों बाहर हुए जोकोविचग्रैंड स्लैम के नियामों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी किसी भी स्थिति में किसी मैच अधिकारी, दर्शक, रेफरी जज या विरोधी खिलाड़ी को शरीरिक तौर पर हिट नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो न सिर्फ उसे डिस्क्वालिफाई किया जाता है बल्कि जुर्माना भी लगाया जाता है। अगर चोट गंभीर हो तो खिलाड़ी पर बैन भी लगाया जा सकता है। जोकोविच के मामले में यूएस टेनिस फेडरेशन का कहना था कि जोकोविच ने जानबूझकर जज को नहीं मारा लेकिन वह उस दौरान खेल नहीं रहे थे। नियम जानने के बावजूद जोकोविच सात मिनट तक जज और रेफरी को समझाते रहे कि जज को गंभीर चोट नहीं लगी है इसलिए उन्हें डिस्क्वालिफाइ नहीं किया जाना चाहिए।
जोकोविच को भरना होगा जुर्माना
जोकोविच की गेंद से महिला जज को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी इस कारण उन्हें बैन तो नहीं किया गया पर डिस्क्वालिफाई कर दिया गया जिसके साथ ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सिर्फ यही नहीं प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में जोकोविच ने एक करोड़ 82 लाख रुपए जीते थे और अब उन्हें यह सारी राशि जुर्माने के तौर पर भरनी होगी। इसके साथ ही टूर्नामेंट में हासिल किए गए उनके एटीपी रैंकिंग के सारे अंक भी काट लिए जाएंगे। ग्रैंड स्लैम ऐसा आमतौर पर नहीं होता है। जोकोविच से पहले दो बार ऐसी घटना हुई हालांकि दोनों खिलाड़ी जोकोविच की तरह नंबर वन खिलाड़ी नहीं थे। ग्रैंडस्लैम की बात करे तो जोकोविच तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो जज को हिट करने के कारण डिस्क्वालिफाई किए गए हैं। इससे पहले 1990 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जॉन मैकनरो जबकि 2000 में फ्रेंच ओपन में स्टीफन कोबेक को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। साल 2017 में डेविस कप के एक मैच में 17 साल की डेनिस शापोलव ने चेयर अंपायर को गेंद मारी थी जो उनकी आंख पर लगी थी।