Zee News : Sep 03, 2020, 10:03 AM
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में सीबीआई की टीम मुंबई में लगातार जांच कर रही है। इस मामले में सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी ओर अब कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया के सपोर्ट में उतरी हैं। सबसे पहले तापसी पन्नू ने एक ट्वीट कर रिया का सपोर्ट किया था। उसके बाद दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू और फिर विद्या बालन रिया का साथ देती नजर आईं।
शिबानी का इंस्टा पोस्ट वायरल
क्या कहा था तापसी नेबता दें, इससे पहले तापसी पन्नू ने सुशांत के निधन के लगभग ढाई महीने बाद पहली बार सुसाइड मामले में पोस्ट किया था, लेकिन इंटरनेट यूजर्स को तापसी का भी ट्वीट बिलकुल भी पसंद नहीं आया और इसलिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया था। दरअसल, तापसी ने भी अपने इस ट्वीट में रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं न तो सुशांत को जानती हूं और न ही रिया को, लेकिन इतना जरूर जानती हूं कि न्यायपालिका से पहले किसी को दोषी साबित करना गलत है। कानून पर विश्वास करो।'
शिबानी का इंस्टा पोस्ट वायरल
वहीं, अब एक और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने रिया के सपोर्ट में इंस्टा पोस्ट करते हुए कहा है कि वह हमेशा रिया के साथ हैं। इस पोस्ट के जरिए शिबानी दांडेकर ने कहा, 'मैं रिया चक्रवर्ती को तब से जानती हूं, जब वह 16 साल की थी। जीवंत, मजबूत और एक चमकते हुए स्पार्क की जैसी, जो पूरी तरह जिंदगी से भरी हुईं थीं। मैंने पिछले कुछ महीनों में उसके व्यक्तित्व को विपरीत बदलते हुए इस पक्ष देखा है। वह और उनका परिवार (कुछ ऐसे दयालु और गर्मजोशी से भरपूर लोगों में से हैं, जिनसे आप कभी मिले होंगे।) सबसे अकल्पनीय ट्रामा से गुजर रहे हैं। हमने देखा है कि मीडिया पूरी तरह से गिद्धों की तरह व्यवहार कर रही है, जो एक चुड़ैल के शिकार पर हों। एक निर्दोष परिवार को तोड़ने की कगार पर गाली दी जा रही है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है।' शिबानी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।विद्या बालन का ट्वीटबता दें, इससे पहले विद्या बालन ने रिया के पक्ष में एक ट्वीट करते हुए कहा था, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्यारे युवा सितारे सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत मीडिया सर्कस बन गया है। महिला होने के नाते, रिया के खिलाफ होने वाली घटिया बातों से मेरा दिल टूट जाता है। आइए एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के लिए कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें।'
क्या कहा था तापसी नेबता दें, इससे पहले तापसी पन्नू ने सुशांत के निधन के लगभग ढाई महीने बाद पहली बार सुसाइड मामले में पोस्ट किया था, लेकिन इंटरनेट यूजर्स को तापसी का भी ट्वीट बिलकुल भी पसंद नहीं आया और इसलिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया था। दरअसल, तापसी ने भी अपने इस ट्वीट में रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं न तो सुशांत को जानती हूं और न ही रिया को, लेकिन इतना जरूर जानती हूं कि न्यायपालिका से पहले किसी को दोषी साबित करना गलत है। कानून पर विश्वास करो।'