दिल्ली / दिल्ली के अस्पताल में नर्स ने कथित तौर पर की 2 महीने के बच्चे की पिटाई; हुई गिरफ्तार

शाहदरा (दिल्ली) के विवेक विहार में एक अस्पताल में 2 महीने के बच्चे की पिटाई के आरोप में एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है। पिटाई से बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर हुआ था और उसका चेहरा सूज गया था। शक है कि घटना की रात नर्स नशे में थी और बच्चे के पिता की शिकायत पर वह गिरफ्तार हुई।

Vikrant Shekhawat : Jul 31, 2021, 08:02 AM
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक अस्पताल की नर्स (Hospital Nurse) का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह 2 महीने के मासूम को बेरहमी से मारती (Nurse beating 2 Month old Boy) नजर आ रही है. घटना 24 जुलाई रात की बताई जा रही है और मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बच्चे के हाथ में आया फ्रैक्चर, चेहरा भी सूजा

यूपी के हाथरस (Hathras) के रहने वाले एक परिवार ने अपने 2 महीने के मासूम बच्चे को इलाज के लिए दिल्ली के विवेक विहार (Vivek Vihar) के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. नर्सिंग होम में पिता दिन में एक बार बच्चे को देखने आते थे, क्योंकि वहां रुकने की इजाजत नहीं थी. इसी बीच नर्सिंग होम की तरफ से 24 जुलाई को बताया गया कि आपके बेटे को चोट लगी है और उसके बाएं में फ्रैक्चर है, बच्चे का मुंह भी सूजा था.

सीसीटीवी से नर्स की करतूत आई सामने

पिता के कहने पर नर्सिंग होम (Nursing Home) की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई, जिसमें एक नर्स मासूम बच्चे को पीटती दिखाई दी. इसके बाद पिता सबीब ने विवेक विहार थाने में शिकायत दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

22 मई को हुआ था बच्चे को जन्म

सबीब के मुताबिक उनकी पत्नी गुलाफ्शा ने 22 मई को हाथरस के अस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद 16 जुलाई को बेटे अहान की तबियत बिगड़ने पर अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इंफेक्शन ज्यादा होने की वजह से उन्होंने उसे दिल्ली के विवेक विहार के केयर न्यू बोर्न एंड चाइल्ड सेंटर में एडमिट करा दिया.

नर्सिंग होम ने दी मुंह बंद करने की धमकी

सबीब के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कि सौम्या नाम की नर्स 24 जुलाई तड़के 3:40 बजे बच्चे को पीटती और उसे पटकती नजर आई. सबीब का आरोप है कि उसे नर्सिंग होम की तरफ से मुंह बंद करने की धमकी भी दी गई. सबीब ने 27 जुलाई को बेटे को डिस्चार्ज कराकर हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवा दिया. इसके बाद मासूम का मेडिकल कराया गया, जिसमें हाथ में फ्रैक्चर और चोट के निशान की पुष्टि हुई है.