मोबाइल-टेक / OnePlus की शानदार 7th Anniversary सेल हुई शुरू

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपनी शानदार 7th Anniversary सेल का आयोजन किया है। इस सेल में लेटेस्ट OnePlus 8 और OnePlus 8T स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक वनप्लस के लगभग सभी प्रोडक्ट को नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकेंगे।

Vikrant Shekhawat : Dec 17, 2020, 11:55 AM
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपनी शानदार 7th Anniversary सेल का आयोजन किया है। इस सेल में लेटेस्ट OnePlus 8 और OnePlus 8T स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक वनप्लस के लगभग सभी प्रोडक्ट को नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं किस डिवाइस पर कितने ऑफर मिल रहे हैं...

OnePlus 8 और 8T पर मिलेगा डिस्काउंट

HDFC बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड से OnePlus 8T की खरीदारी करने पर 2,000 रुपये और OnePlus 8 की खरीदारी करने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को ऑडियो डिवाइस पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus TV पर मिलने वाले ऑफर

HDFC बैंक अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 4,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही वनप्लस वाय सीरीज के 32 इंच और 43 इंच के टीवी पर 1,000 रुपये का छूट दी जा रही है। वहीं, कंपनी का कहना है कि इस सेल से ग्राहकों को बहुत फायदा होगा।

OnePlus Store ऐप में ग्राहकों को मिलेंगी सबसे अच्छी डील

7th Anniversary सेल खास ऑफर की बात करें तो कंपनी आज वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर पहुंचने वाले पहले 10 ग्राहकों को 3,000 रुपये का एक्सचेंज कूपन देगी। इसके साथ ही 11 से 30 ग्राहकों को 2,000 रुपये और 31 से 70 ग्राहकों को 500 रुपये तक का ऐक्सेसरीज कूपन दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को वनप्लस स्टोर ऐप से खरीदारी करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट वाउचर और पावर बैंक समेत ऑडियो डिवाइस की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।