Vikrant Shekhawat : Mar 09, 2021, 11:03 AM
एक लंबे इंतजार के बाद OnePlus 9 सीरीज की लॉन्चिंग तारीख की आधिकारिक घोषणा हो गई है। OnePlus 9 सीरीज की लॉन्चिंग 23 मार्च को होगी। OnePlus 9 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिनमें OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9e शामिल हैं। आखिरी मॉडल एक किफायती फोन होगा। OnePlus 9 सीरीज के कैमरा के लिए कंपनी ने कैमरा मैन्यूफैक्चरर Hasselblad के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि वह फोन के कैमरा पर रिसर्च और बेहतरी के लिए 150 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,094 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह खर्च अगले तीन साल में होगा।
OnePlus 9 सीरीज की लॉन्चिंग 23 मार्च को शाम साढ़े सात बजे होगी। लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। वनप्लस की सीईओ पिट लाउ ने Hasselblad के साथ साझेदारी को लेकर कहा कि कंपनी को परंपरागत फोटोग्राफी में काफी तजुर्बा है और मैं यकीन के साथ कह सकता है कि OnePlus 9 सीरीज का कैमरा काबिल-ए-तारीफ होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus और Hasselblad पिछले तीनों सालों से साथ में काम कर रहे हैं। वनप्लस 9 सीरीज के साथ अलग से एक Hasselblad Pro मोड मिलेगा जिसमें Hasselblad सेंसर कैलिब्रेशन होगा जिसके जरिए फोटो में नेचुरल कलर आएंगे। प्रो मोड में ISO, फोकस, एक्सपोजर टाइम और व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट किया जा सकेगा।
बता दें कि OnePlus 9 सीरीज को लेकर वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर OnePlus 9 सीरीज का पेज लाइव हो गया है जिसका टाइटल “Moonshot” है, हालांकि फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही मॉडल के बारे में कुछ कहा है।
OnePlus 9 सीरीज के फीचर्स
अभी तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक OnePlus 9 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फ्रंट में पंचहोल होगा। इसके अलावा फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसके साथ ऑटोफोकस सेंसर मिलेगा। OnePlus 9 Pro में 6.78 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिजॉल्यूशन QHD+ (3120x1440 पिक्सल) होगा और रिफ्रेश रेट 120Hz होगी।
OnePlus 9 सीरीज की लॉन्चिंग 23 मार्च को शाम साढ़े सात बजे होगी। लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। वनप्लस की सीईओ पिट लाउ ने Hasselblad के साथ साझेदारी को लेकर कहा कि कंपनी को परंपरागत फोटोग्राफी में काफी तजुर्बा है और मैं यकीन के साथ कह सकता है कि OnePlus 9 सीरीज का कैमरा काबिल-ए-तारीफ होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus और Hasselblad पिछले तीनों सालों से साथ में काम कर रहे हैं। वनप्लस 9 सीरीज के साथ अलग से एक Hasselblad Pro मोड मिलेगा जिसमें Hasselblad सेंसर कैलिब्रेशन होगा जिसके जरिए फोटो में नेचुरल कलर आएंगे। प्रो मोड में ISO, फोकस, एक्सपोजर टाइम और व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट किया जा सकेगा।
बता दें कि OnePlus 9 सीरीज को लेकर वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर OnePlus 9 सीरीज का पेज लाइव हो गया है जिसका टाइटल “Moonshot” है, हालांकि फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही मॉडल के बारे में कुछ कहा है।
OnePlus 9 सीरीज के फीचर्स
अभी तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक OnePlus 9 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फ्रंट में पंचहोल होगा। इसके अलावा फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसके साथ ऑटोफोकस सेंसर मिलेगा। OnePlus 9 Pro में 6.78 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिजॉल्यूशन QHD+ (3120x1440 पिक्सल) होगा और रिफ्रेश रेट 120Hz होगी।