मोबाइल-टेक / OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें क्या होंगे फीचर्स

देश की सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन कंपनियों में से एक OnePlus के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 9 की डिटेल्स सामने आई हैं. OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशंस एक टिपस्टर ने लीक किए हैं. OnePlus 9 सीरीज में OnePlus 9 के साथ ही OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 Lite वेरिएंट सहित तीन स्मार्टफोन आने की संभावना है. लीक स्क्रीनशॉट के अनुसार, OnePlus 9 में स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर होगा और इसमें 6.55-इंच फुल-एचडी + डिस्प्ले होगी.

Vikrant Shekhawat : Feb 20, 2021, 05:03 PM
देश की सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन कंपनियों में से एक OnePlus के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 9 की डिटेल्स सामने आई हैं. OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशंस एक टिपस्टर ने लीक किए हैं. OnePlus 9 सीरीज में OnePlus 9 के साथ ही OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 Lite वेरिएंट सहित तीन स्मार्टफोन आने की संभावना है. लीक स्क्रीनशॉट के अनुसार, OnePlus 9 में स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर होगा और इसमें 6.55-इंच फुल-एचडी + डिस्प्ले होगी .तीनों फोन पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं और मार्च में इनके लॉन्च होने की संभावना है.

वनप्लस 9 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
टिपस्टर टेकड्रॉइडर ने AIDA64 सॉफ्टवेयर के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है जो वनप्लस 9 के लिए डिवाइस के के बारे में जानकारी देता है. इसके अनुसार स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल-एचडी + (1,080x2-400 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, जिसमें 402 ppi पिक्सल डेनसिटी और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर होगा. साथ ही इस वेरिएंट के 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने की संभावना है.

कैमरा और बैटरी
OnePlus 9 में 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh बैटरी होगी, जो 65वाट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी. OnePlus 9 30fps पर 8K रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले के रूमर्स और अब लीक की गई जानकारी में अंतर है. पहले कहा गया था कि स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है. कैमरा के 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48-मेगापिक्सल का सैकेंडरी सेंसर और 8 का थर्ड सेंसर और 30 वाट फास्ट वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट की उम्मीद की गई थी. OnePlus 9 के मार्च में लॉन्च होने की संभावना है लेकिन कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन या लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है.