मोबाइल-टेक / OnePlus 9R होगा वनप्लस 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन

OnePlus 9 सीरीज जल्द ही लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में कंपनी एक किफायती स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है, जिसके बारे में नई जानकारी सामने आई है। ब्रांड इस किफायती फोन को OnePlus 9R के नाम से लॉन्च कर सकती है। अब तक इस स्मार्टफोन का नाम OnePlus 9 Lite, OnePlus SE या OnePlus 9E बताया जा रहा था।

Vikrant Shekhawat : Feb 26, 2021, 11:21 AM
OnePlus 9 सीरीज जल्द ही लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में कंपनी एक किफायती स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है, जिसके बारे में नई जानकारी सामने आई है। ब्रांड इस किफायती फोन को OnePlus 9R के नाम से लॉन्च कर सकती है। अब तक इस स्मार्टफोन का नाम OnePlus 9 Lite, OnePlus SE या OnePlus 9E बताया जा रहा था।

टिप्स्टर Evan Blass ने एक सोर्स कोड शेयर किया है, जिसमें OnePlus 9R नाम से एक स्मार्टफोन लिस्ट है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन की कोई अन्य डिटेल सामने नहीं आई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के साथ लॉन्च कर सकती है।

OnePlus 9R Specifications (expected)

वनप्लस 9आर स्मार्टफोन (पहले वनप्लस 9ई) के स्पेसिफिकेशन्स कुछ दिनों पहले ही लीक हुए थे। फोन में 6.5-inch का 90Hz का डिस्प्ले मिल सकता है, जो FHD+ रेजलूशन के साथ आएगा। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 690 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। वनप्लस 9आर स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और एक 8MP का वाइड एंगल लेंस मिलेगा।

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। डिवाइस के बारे में अब तक इतनी ही जानकारी सामने आई है। वहीं OnePlus 9 के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में FHD+ 120Hz का डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट, 8GB RAM, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि इसके प्रो वेरिएंट में QHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

लीक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 9 Pro में Hasselblad ब्रांडिंग के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 64MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर और एक 3.3x zoom कैमरा भी शामिल होंगे। OnePlus 9 Pro में 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। इसमें Snapdragon 888 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच QHD+ डिस्प्ले मिलेगा।