पाकिस्तान ने पॉप्युलर ऑनलाइन गेम PUBG को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से PUBG गेम को लेकर लंबे वक्त से शिकायतें मिल रही थी कि PUBG की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही बड़े पैमाने पर लोग PUBG के आदी हो रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में पाकिस्तान की टेलीकम्यूनिकेशन रेग्यूलेटरी बॉडी (PTA) ने मामले में संज्ञान लेते हुए PUBG को अस्थायी तौर पर बंद करने का नोटिफिकेशन जारी किया।
पीटीए ने एक Twitter पोस्ट में कहा कि PUBG गेम समय की बर्बादी है। इससे बच्चों की फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। पीटीए ने कहा PUBG बंद करने का फैसला उस वक्त उठाया, जब आम लोगों के साथ मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स में भी PUBG की वजह से आत्महत्या के मामले बढ़ने की शिकायत आने लगी। साथ ही PUBG मामले में लाहौर हाईकोर्ट ने पीटीए से जवाब-तलब किया था। दरअसल बीते 24 जून को 16 साल के एक पाकिस्तानी बच्चे ने PUBG का मिशन पूरा न करने की वजह से खुदकुशी कर ली थी। भारत में भी कुछ रिपोर्ट्स में PUBG को लेकर स्वास्थ्य चिंताएं जाहिर की गई है। साथ ही भारत सरकार की तरफ से 59 चीनी ऐप बंद करने के वक्त भी PUBG गेम को बंद करने की मुहिम उठी थी।