Coronavirus / चीन में शर्तों के साथ खुले सिनेमाघर, इन निर्देशों का करना होगा सख्ती से पालन

लोगों के लिए सिनेमाघर की परेशानियों को देखते हुए चीन ने करीब पांच महीने बाद अपने थियेटरों को खोल दिया है। कोविड -19 के संक्रमण की वजह से चीन में स्कूल, कॉलेज, बाजार, सिनेमाघर आदि को बंद कर दिया गया था। यहां पिछले पांच महीने से थियेटर भी बंद थे। शहर के कुछ हिस्सों में क्रॉस इंफेक्शन का खतरा कम है और ऐसे थियेटरों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सिनेमा प्रेमी अपना मनोरंजन कर सकेंगे।

AMAR UJALA : Jul 26, 2020, 08:40 AM
China: लोगों के लिए सिनेमाघर की परेशानियों को देखते हुए चीन ने करीब पांच महीने बाद अपने थियेटरों को खोल दिया है। कोविड -19 के संक्रमण की वजह से चीन में स्कूल, कॉलेज, बाजार, सिनेमाघर आदि को बंद कर दिया गया था। यहां पिछले पांच महीने से थियेटर भी बंद थे।  

शहर के कुछ हिस्सों में क्रॉस इंफेक्शन का खतरा कम है और ऐसे थियेटरों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सिनेमा प्रेमी अपना मनोरंजन कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए पहले से ही एडवांस में टिकट बुक करानी होगी, एक स्क्रीन में एक बार में सिर्फ 30 फीसदी दर्शक ही सिनेमा देख सकेंगे।

वहीं फिल्म के दौरान किसी को कुछ भी खाने या पीने की इजाजत नहीं होगी। चीन के तकरीबन हर ऐसे थियेटर में प्रवेश के दौरान शरीर के तापमान की जांच के साथ लोगों को ऑनलाइन ट्रैवल रिकार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है।