मोबाइल-टेक / Oppo F17, F17 Pro भारत में आज होंगे लॉन्च, सबसे पतले फोन का दावा

Oppo F17 सीरीज आज यानी 2 सितंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है। ओप्पो एफ17 सीरीज के तहत भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिनमें Oppo F17 और Oppo F17 Pro शामिल हैं। फोन की लॉन्चिंग आज शाम 7 बजे एक ऑनलाइन इवेंट में होगी। लाइव इवेंट को ओप्पो इंडिया के सोशल मीडिया पेज के अलावा यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

Vikrant Shekhawat : Sep 02, 2020, 11:43 AM
Oppo F17 सीरीज आज यानी 2 सितंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है। ओप्पो एफ17 सीरीज के तहत भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिनमें Oppo F17 और Oppo F17 Pro शामिल हैं। फोन की लॉन्चिंग आज शाम 7 बजे एक ऑनलाइन इवेंट में होगी। लाइव इवेंट को ओप्पो इंडिया के सोशल मीडिया पेज के अलावा यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। Oppo F17 सीरीज के बारे में लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने कई जानकारियां साझा की हैं जिनमें 6 कैमरे, 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग शामिल हैं।

Oppo F17 Pro की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो एफ17 सीरीज के फोन के बारे में कुछ खास जानकारियां तो सामने नहीं आई हैं। Oppo F17 Pro में छह कैमरे का सपोर्ट मिलेगा जिनमें से 4 रियर में और 2 फ्रंट में होंगे। रियर में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इस फोन में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 30W की VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 मिलेगा।

फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। कहा जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है जो कि महज 7.48एमएम पतला है। Oppo F17 Pro में मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी।

Oppo F17 की स्पेसिफिकेशन

Oppo F17 की संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में चारि रियर कैमरे मिलेंगे और 16 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिल सकता है।

इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में भी 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये के करीब हो सकती है।