विश्व / बहुत व्यस्त हैं, राजनीतिक मसले देखने का वक्त नहीं: 'आज़ादी मार्च' पर पाक सेना

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार को कहा, "सेना के पास राजनीतिक मुद्दों को देखने का वक्त नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि सेना राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में बहुत व्यस्त है। दरअसल, उनसे प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में विपक्षी नेता फज़ल-उर-रहमान के 'आज़ादी मार्च' पर सवाल पूछा गया था।

AMAR UJALA : Nov 07, 2019, 01:42 PM
देश की राजनीति में खुलेआम हस्तक्षेप करने वाली पाकिस्तान की सेना का कहना है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में बेहद व्यस्त है और राजनीतिक मसलों के लिए उसके पास वक्त नहीं है। यह बात बुधवार को पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कही।

इस बयान के पीछे सेना सा स्पष्ट इशारा जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल के नेता मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में किए जा रहे विशाल प्रदर्शन पर था। गफूर से पूछ गया था कि क्या सेना प्रमुख मौलाना के प्रदर्शन में मध्यस्थता करेंगे।बता दें कि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।