AajTak : Aug 23, 2020, 06:41 AM
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कबूल किया कि अंडवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर है। लेकिन उसे अपनी बातों से पलटने की पुरानी आदत है और इस बार भी उसने ऐसा ही किया है। 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को आधिकारिक तौर पर नकार दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान में दाऊद की मौजूदगी को खारिज किया। पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान नए प्रतिबंध लगा रहा है। ये रिपोर्ट गलत है और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह, भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर कुछ सूचीबद्ध व्यक्तियों (दाऊद इब्राहिम) की मौजूदगी को स्वीकारा है। ये दावा भी निराधार और भ्रामक है।#Breaking
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) August 22, 2020
Pakistan officially denies the presence of Dawood Ibrahim in Pakistan.
Says, they are just "reproducing" the #UNSC Statutory Notifications (S.R.O.) and say that there is no admission of #DawoodIbrahim being in Pakistan. https://t.co/bDlguLHdOJ pic.twitter.com/dqOtgJHyRO