
- भारत,
- 09-Jul-2020 03:52 PM IST
पटना । बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को 704 नए मरीज मिले। इससे पहले बुधवार को 749 संक्रमित मिले थे। गुरुवार को सबसे अधिक संक्रमित पटना में मिले। पटना के 132 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरे नंबर पर वैशाली है। यहां 73 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह भागलपुर में 63, बेगूसराय में 44 और नालंदा में 42 नए मरीज मिले हैं। मुजफ्फरपुर के 39, खगड़िया के 37, मुंगेर के 29, पश्चिम चंपारण के 23 और बांका के 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
समस्तीपुर और रोहतास में 19-19, सीवान में 18, गोपालगंज में 17, सारण में 15, बक्सर और पूर्वी चंपारण में 11-11 तथा गया में 10 नए मरीज मिले हैं। अररिया, किशनगंज, लखीसराय और मधुबनी के 8-8, औरंगाबाद, नवादा व सुपौल के 7-7 तथा अरवल के 5 लोग संक्रमित हुए हैं। दरभंगा, कटिहार और पूर्णिया के 4-4, कैमूर व शिवहर के 3-3, भोजपुर के 2 तथा सीतामढ़ी के एक व्यक्ति को कोरोना हो गया है।