दुनिया / बहरीन और इजरायल के बीच शांति समझौता, डोनाल्‍ड ट्रंप ने इसे बताया ऐतिहासिक सफलता

बहरीन ने शुक्रवार को मध्‍य पूर्व में तनाव को कम करने के उद्देश्‍य से एक ठोस कदम उठाते हुए इजरायल के साथ संबंधों को सामान्‍य बनाने के लिए सहमति जताई। व्‍हाइट हाउस ने बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू के साथ फोन पर बात की। जिसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दोनों के बीच बनी सहमति को लेकर ट्वीट किया।

News18 : Sep 12, 2020, 08:20 AM
नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने शुक्रवार को कहा क‍ि इजरायल और किंगडम ऑफ बहरीन (Israel and Kingdom of Bahrain) के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता होने जा रहा है। उन्‍होंने कहा क‍ि दोनों देशों ने कूटनीतिक संबंधों को पूरी तरह से बहाल करने के लिए एक ऐतिहासिक शांति समझौते को मंजूरी दी है। डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'आज एक और ऐतिहासिक सफलता! हमारे दो महान दोस्‍त एजरायल और बहरीन शांति समझौते के लिए सहमत हो गए हैं। इजरायल के साथ शांति समझौता करने वाला 30 दिनों में दूसरा अरब देश है बहरीन।'

दरअसल, बहरीन ने शुक्रवार को मध्‍य पूर्व में तनाव को कम करने के उद्देश्‍य से एक ठोस कदम उठाते हुए इजरायल के साथ संबंधों को सामान्‍य बनाने के लिए सहमति जताई। व्‍हाइट हाउस ने बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू के साथ फोन पर बात की। जिसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दोनों के बीच बनी सहमति को लेकर ट्वीट किया। संयुक्त राज्य अमेरिका, बहरीन और इजरायल ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'मध्य पूर्व में शांति को आगे बढ़ाने के लिए यह एक ऐतिहासिक सफलता है।'


ट्रंप ने दो देशों के बीच करवाई दोस्ती, उन्हें मिलना चाहिए नोबेल शांति पुरस्कार: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस की ओर से बुधवार को एक बयान जारी करके कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त अरब अमीरात और इज़राइल के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन के हकदार हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत की है। व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रम्प ने शांति को अपने विदेश नीति प्रयासों का आधार बनाया है। नॉर्वे के एक धुर दक्षिणपंथी सांसद क्रिश्चन टायब्रिंग-गेजेड ने ट्रम्प को पश्चिम एशिया में उनके प्रयासों को देखते हुए नोबेल शांति पुरस्कार के लिये बुधवार को नामित किया था।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केली मेकनैनी ने बुधवार को कहा, राष्ट्रपति ट्रम्प को इज़राजल-संयुक्त अरब अमीरात के बीच शांति समझौता करने में उनकी भूमिका के कारण नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। यह ऐतिहासिक समझौता था और यह दो दशकों से अधिक समय में इस प्रकार का पहला समझौता है। राष्ट्रपति इसके हकदार हैं और उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने शांति को अपने हालिया विदेश नीति प्रयासों का आधार बनाया है।