देश / दिल्ली मेट्रो चालू होने के साथ ही टूटे कोरोना नियम, बंद करने पड़े कई स्टेशन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के मामले कम होने के बाद करीब तीन हफ्ते बाद सोमवार (7 जून) से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। हालांकि लोगों को मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं है, लेकिन मेट्रो का परिचालन शुरू होने के साथ ही लोग निर्धारित नियमों को तोड़ने लगे हैं।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के मामले कम होने के बाद करीब तीन हफ्ते बाद सोमवार (7 जून) से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। हालांकि लोगों को मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं है, लेकिन मेट्रो का परिचालन शुरू होने के साथ ही लोग निर्धारित नियमों को तोड़ने लगे हैं।

दिल्ली मेट्रो में सफर से पहले जान लें नियम

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को नए नियमों के साथ शुरू किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में क्षमता से 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे और खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। मेट्रो ट्रेन का परिचालन अपने निर्धारित समय सुबह छह बजे से आरंभ हो गया है और मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर केवल आधी ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा। यात्रियों को हर पांच से 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। बता दें कि कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की सेवाएं 20 मई को पूरी तरह से निलंबित कर दी गई थीं।