पेट्रोल-डीजल / पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी; मुंबई में पेट्रोल ₹110/लीटर के पार

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों के नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे/लीटर और डीज़ल के दाम 35 पैसे/लीटर बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹104.14/लीटर और मुंबई में ₹110.12/लीटर पर पहुंच गई है जो दोनों शहरों में पेट्रोल की सर्वकालिक उच्चतम कीमत है।

Petrol Diesel Price: देश भर में इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है। आज लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की। पेट्रोल भी (Petrol Price) 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया।

वहीं कल भी पेट्रोल के दाम करीब 30 पैसे और डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे महंगे हुए थे। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 104.14 रुपये पर चला गया। इसी दिन डीजल भी छलांग लगा कर 92.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

बता दें कि इस महीने की पहली तारीख को पेट्रोल 25 पैसे महंगा हुआ था। जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़े थे। इस महीने में पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। जबकि डीजल इस महीने 2.95 रुपये महंगा हुआ है। कुल मिलाकर देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल अधिक महंगा हुआ है

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 104.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.82 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.93 रुपये प्रति लीटर हैं। 

चेन्नई में पेट्रोल 101.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.26 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल 107.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.52 रुपये प्रति लीटर हैं।

ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।