नई दिल्ली / पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती, 10 दिन बाद आम लोगों को मिली राहत

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती की है. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो गया. वहीं डीजल के भाव में पांच पैसे की कटौती दर्ज की गई. इस कटौती के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल 72.01 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया. वहीं डीजल 65.30 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

AajTak : Aug 29, 2019, 09:10 PM
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती की है. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो गया. वहीं डीजल के भाव में पांच पैसे की कटौती दर्ज की गई. इस कटौती के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल 72.01 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया. वहीं डीजल 65.30 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

दिल्‍ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.  इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 74.71 रुपये, 77.67 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं डीजल के दाम भी 5 पैसे घटकर क्रमश: 67.68 रुपये और 68.46 रुपये और 68.99 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

10 दिन बाद मिली राहत

पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 दिन बाद राहत मिली है. इससे पहले 19 अगस्त को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की थी. इस बीच में 24, 25 और 26 अगस्त को पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा जबकि बाकी दिनों में भाव स्थिर रहे.

बता दें कि बीते 5 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपये प्रति लीटर की दर से उत्पाद शुल्क और उपकर में वृद्धि की घोषणा की थी. इसके अगले ही दिन डीजल और पेट्रोल के भाव में 2 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की वृद्धि हो गई थी. भारत अपनी तेल की खपत का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा आयात करता है. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी और मंदी का सीधा असर भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम पर पड़ता है.