मोबाइल-टेक / Pixel 4a नए लिमिटेड एडिशन में लॉन्च

Pixel 4a को नए लिमिटेड एडिशन कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। नया लिमिटेड एडिशन ‘Barely Blue' कलर में आता है और अभी अमेरिका में स्टॉक उपलब्ध रहने तक गूगल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अभी भारती रिटेलर्स के पास नया बेयरली ब्लू कलर वेरियंट उपलब्ध नहीं है। गूगल पिक्सल फोन स्पेसिफिकेशन्स पेज के मुताबिक, अभी यह अमेरिकी बाजार के लिए ही उपलब्ध है। फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजिनल जस्ट ब्लैक वेरियंट वाले ही हैं।

Vikrant Shekhawat : Nov 17, 2020, 01:05 PM
Pixel 4a को नए लिमिटेड एडिशन कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। नया लिमिटेड एडिशन ‘Barely Blue' कलर में आता है और अभी अमेरिका में स्टॉक उपलब्ध रहने तक गूगल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अभी भारती रिटेलर्स के पास नया बेयरली ब्लू कलर वेरियंट उपलब्ध नहीं है। गूगल पिक्सल फोन स्पेसिफिकेशन्स पेज के मुताबिक, अभी यह अमेरिकी बाजार के लिए ही उपलब्ध है। फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजिनल जस्ट ब्लैक वेरियंट वाले ही हैं।

कीमत

गूगल पिक्सल 4ए के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 349 डॉलर (करीब 26 हजार रुपये) है। नए कलर वेरियंट को दूसरे बाजारों में उपलब्ध कराने से जुड़ी कोई जानकारी अभी नहीं है। भारत में अभी उपलब्ध जस्ट ब्लैक कलर वेरियंट को 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि हमने पहले बताया कि नए वेरियंट में सभी स्पेसिफिकेशन्स पिक्सल 4ए वाले ही हैं। गूगल पिक्सल 4ए में 5.81 इंच फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पिक्सल डेनसिटी 443 पीपीआई है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर व 6 जीबी रैम दी गई है। पिक्सल 4ए में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जो एक्सपेंडेबल नहीं है। गूगल का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है।

बात करें कैमरे की तो पिक्सल 4ए में अपर्चर एफ/1,7 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) से लेस है। सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो जो डिस्प्ले पर बांये कोने में दिए गए होल-पंच में स्थित है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं।

फोन को पावर देने के लिए 3140mAh बैटरी है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स और दो माइक्रोफोन्स हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं।