Vikrant Shekhawat : Jan 13, 2023, 04:26 PM
India vs Sri Lanka, 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. ऐसे में तीसरे वनडे मैच से इस खिलाड़ी का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना तय माना जा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ भारत ने लगातार दो वनडे मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है. भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कुछ बड़े बदलाव करते हुए एक्पेरिमेंट कर सकते हैं. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. रोहित शर्मा ऐसे में बिना कोई देर किए इस खिलाड़ी को तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.तीसरे वनडे से काट देंगे Playing 11 से पत्ता!टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से ओपनर शुभमन गिल का पत्ता काट सकते हैं और उनकी जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ओपनिंग में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी तरफ ईशान किशन जैसा खतरनाक खिलाड़ी अपने पिछले वनडे मैच में ही दोहरा शतक जड़ने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठा है और टीम के साथियों को पानी पिला रहा है.शतक के लिए तरस रहा ये खिलाड़ी ईशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेले गए 10 वनडे मैचों में 53.0 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 477 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने अपने आखिरी 5 वनडे मैचों में 50, 20, 93, 10 और 210 रनों के स्कोर बनाए हैं. वहीं, शुभमन गिल की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए अपने पिछले 8 वनडे मैचों में एक भी शतक नहीं लगा पाएं हैं. शुभमन गिल के बल्ले से वनडे में पहला और आखिरी शतक 22 अगस्त 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में निकला था. तब से ही शुभमन गिल वनडे में शतक के लिए तरस रहे हैं.भारत को इस खूंखार क्रिकेटर की जरूरत शुभमन गिल टुकड़ों में टीम इंडिया के लिए वनडे में अर्धशतकीय पारियां तो खेल रहे हैं, लेकिन उससे बेहतर नतीजे नहीं मिल पा रहे हैं. भारत को वनडे क्रिकेट में ईशान किशन जैसे खतरनाक बल्लेबाज की जरूरत है, जो बड़े-बड़े शतक और दोहरे शतक लगाने का दमखम रखता हो. ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे. ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं और बेंच गर्म करने के अलावा साथी खिलाड़ियों को पानी पिला रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से ओपनर शुभमन गिल का पत्ता काट सकते हैं और उनकी जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.