देश / ट्रंप के थैंक्यू पर PM मोदी बोले- मुश्किल समय में दोस्त करीब आते हैं, कोरोना से जीतेंगे

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। इस मुश्किल घड़ी में हिंदुस्तान पूरी दुनिया के लिए मिसाल बना है। भारत ने संजीवनी हॉइड्राक्सीक्लोरोक्वीन दवा की निर्यात को मंजूरी दे दी। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्यू इंडिया कहा था। अमेरिका के इस थैंक्यू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है।

AajTak : Apr 09, 2020, 10:39 AM
दिल्ली:  कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। इस मुश्किल घड़ी में हिंदुस्तान पूरी दुनिया के लिए मिसाल बना है। भारत ने संजीवनी हॉइड्राक्सीक्लोरोक्वीन दवा की निर्यात को मंजूरी दे दी। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्यू इंडिया कहा था। अमेरिका के इस थैंक्यू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने ट्वीटर पर लिखा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं। ऐसे समय दोस्तों को करीब लाते हैं। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है। भारत कोरोना (COVID-19) के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। हम इस पर एक साथ जीतेंगे।'