मोबाइल-टेक / Poco M2 भारत में 8 सितंबर को होगा लॉन्च

POCO M2 को भारत में लॉन्च किए गए जाने की घोषणा कर दी गई है. इस स्मार्टफोन को भारत में 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि ये POCO M2 Pro का ही डाउनग्रेडेड वर्जन होगा. कंपनी ने ये जानकारी ट्विटर पर दी है. फ्लिपकार्ट ने इस नए POCO M2 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए डेडिकेटेड पेज भी बनाया है. टीजर पेज में ये बताया गया है कि POCO M2 वाटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ आएगा.

Vikrant Shekhawat : Sep 02, 2020, 06:11 PM
POCO M2 को भारत में लॉन्च किए गए जाने की घोषणा कर दी गई है. इस स्मार्टफोन को भारत में 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि ये POCO M2 Pro का ही डाउनग्रेडेड वर्जन होगा. कंपनी ने ये जानकारी ट्विटर पर दी है.

फ्लिपकार्ट ने इस नए POCO M2 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए डेडिकेटेड पेज भी बनाया है. टीजर पेज में ये बताया गया है कि POCO M2 वाटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ आएगा. जबकि प्रो वेरिएंट में पंच होल स्क्रीन दिया गया था. साथ ही कंपनी ने इंप्रेसिव परफॉर्मेंस और बैटरी को भी हाइलाइट किया है.

POCO M2 अगर Pro वेरिएंट का डाउनग्रेडेड वर्जन ही निकलता है तो इसकी कीमत भारत में 10 हजार रुपये के अंदर हो सकती है और अगर ऐसा होता है तो कंपनी का अब तक सबसे सस्ता फोन हो जाएगा. फिलहाल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर ज्यादा जानकारियां मिल जाएंगी.

गौर करने वाली बात ये है कि POCO M2 की लॉन्चिंग भारत में POCO X3 की ग्लोबल लॉन्चिंग के एक दिन बाद की जाएगी. POCO X3 को POCO X2 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और इसे भी भारत में लॉन्च करने के लिए टीजर जारी कर दिया गया है.