Cricket / टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी के करियर पर लगा पावरब्रेक, सेलेक्टर्स ने दिखाया ठेंगा

सेलेक्टर्स ने श्रीलंका सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया है. पुजारा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. वह रन बनाना तो दूर विकेट पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनक जगह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स ने ली है. पुजारा पिछले दो साल से कोई भी शतक भी नहीं लगा पाए हैं.

Vikrant Shekhawat : Mar 04, 2022, 07:48 AM
Cricket: टीम इंडिया से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत ही कम ही प्लेयर्स को ये मुकाम मिल पाता है. टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी का करियर खतरे में नजर आ रहा है. सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को श्रीलंका सीरीज से बाहर कर दिया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी इस प्लेयर को कोई भी खरीददार नहीं मिला था. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 

खतरे में पड़ा इस प्लेयर का करियर 

सेलेक्टर्स ने श्रीलंका सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया है. पुजारा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. वह रन बनाना तो दूर विकेट पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनक जगह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स ने ली है. पुजारा पिछले दो साल से कोई भी शतक भी नहीं लगा पाए हैं. कभी पुजारा टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ थे, लेकिन धीरे-धीरे वह सेलेक्टर्स की निगाह में दूर होते चले गए. ऐसे में टीम इंडिया में उनकी वापसी असंभव नजर आ रही है. चेतेश्वर पुजारा ने भारत ने के लिए 95 टेस्ट मैचों में 6713 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक शामिल हैं. 

मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार 

टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को कोई भी खरीददार नहीं मिला है. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आईपीएल (IPL) में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं. साल की 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें बेस प्राइज में खरीदा, लेकिन वो पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठे रहे, लेकिन उन्हें बेंच पर ही बैठे-बैठे चैंपियन बनने की खुशी मिली थी. तब सीएसके ने केकेआर को हराकर खिताब जीता था.

 बहुत कम आईपीएल खेले हैं पुजारा 

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल (IPL) में बहुत ही कम मैच खेले हैं. पुजारा ने साल 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था. 2011 से 2013 तक वो आरसीबी का हिस्सा रहे. वह अपने बल्ले का कमाल कभी भी टी20 में नहीं दिखा पाए. इसी वजह से उनको खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. पुजारा ने आईपीएल के 30 मैचों में 390 रन बनाए हैं. 2014 में उन्होंने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था. उसके बाद उन्हें एक भी मैच खेलने का नसीब नहीं हुआ है. 

धीमी बल्लेबाजी के लिए होती रही आलोचना 

चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा ही आलोचना होती रही है. जारा टेस्ट फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं और कई सालों से वो सिर्फ लंबे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ वक्त से वो टेस्ट फॉर्मेट में भी काफी संघर्ष रहे हैं. पुजारा का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. यही वजह है कि कोई भी IPL टीम उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाती.