Vikrant Shekhawat : Jul 05, 2020, 10:15 PM
पंजाब के प्राइवेट स्कूल संचालक परिजनाें काे काेर्ट के फैसले से पहले राहत देने को तैयार हैं। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन के प्रधान जगजीत सिंह धूरी ने बताया कि जो स्कूल अकेले ट्यूशन फीस लेते हैं व सालाना फंड नहीं लेते, वह 100% की बजाय 88% ट्यूशन फीस लेंगे। वहीं, जो स्कूल सालाना फंड अलग लेते हैं वह पूरी ट्यूशन फीस के साथ सालाना फंड 70% लेंगे। ट्रांसपोर्ट फीस सभी स्कूल 50% से अधिक नहीं वसूलेंगे।
उन्होंने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट उन परिजनों की भी मदद करेगी जिनका काम पहले 2 महीने के दौरान प्रभावित हुआ है। इसके लिए माता-पिता को सही तथ्य पेश करते हुए अपने स्कूल को अप्लाई करना होगा। उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ राजनीतिक दलों पर राजनीतिक राेटियां सेंकने का आरोप भी लगाया।