
- भारत,
- 01-Dec-2022 04:38 PM IST
Punjab BSF Soldier: पंजाब के अबोहर बॉर्डर पर बुर्जी क्रॉस करने के कारण एक बीएसएफ का जवान पाकिस्तान सीमा में पहुंच गया. इसके बाद इस जवान को पाकिस्तान के रेंजर्स ने पकड़ा. बीएसएफ जवान सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान धुंध में सीमा पार निकल गया था. इस दौरान आठ बीएसएफ जवान सर्च कर रहे थे और इन्हीं में से एक जवान पाकिस्तान सीमा में चला गया. पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग में जवान को छोड़ने की रजामंदी बन गई. इसके बाद बीएसएफ जवान को पाक रेंजर्स ने छोड़ दिया. धुंध के कारण किया बॉर्डर पारजब सुबह बीएसएफ के 8 जवान सर्च ऑपरेशन के दौरान निकले तो इनमें से एक हवलदार धुंध के कारण गलती से बुर्जी क्रॉस करके पाकिस्तान सीमा में घुस गया. जब जवान वापस लौटे तो इस जवान की सर्चिंग की गई है. इसके बाद उस बीएसएफ जवान के पैरों के निशान पाक रेंजर्स की तरफ जाते मिले. फिर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स से बात की और पाक रेंजर्स ने कहा कि एक जवान उन्होंने पकड़ा है लेकिन इसके बारे में सीनियर अधिकारियों को बता दिया गया. इस जवान की हाल ही में अबोहर बॉर्डर पर तैनाती हुई थी.