तरनतारन । पंजाब के तरनतारन के कैरों गांव में गुरुवार सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें 55 साल का ब्रजलाल, उसके दो बेटे और उनकी दोनों पत्नियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार 20 साल से इलाके में ड्रग्स की तस्करी करता था। हालांकि, अभी तक हत्याओं की वजह का पता नहीं चला है।
पुलिस के मुताबिक, वारदात को देर रात अंजाम दिया गया। बदमाशों ने पूरे परिवार की गला रेतकर हत्या की। ब्रजलाल की पत्नी रानी ड्रग्स तस्करी के मामले में अमृतसर की महिला जेल में बंद थी। दो महीने पहले ही उसकी अचानक जेल में ही मौत हो गई थी।
शराब माफिया से विवाद मानी जा रही वजह
पुलिस के मुताबिक, ब्रजलाल और उसके बेटों के खिलाफ अवैध शराब के कई मामले दर्ज हैं। ताजा घटनाक्रम की वजह क्या है और वारदात को किन लोगों ने अंजाम दिया है, इस बात का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि हत्याओं का कारण शराब माफिया से विवाद हो सकता है।