लखनऊ / उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, 24 घंटे के दौरान 44 लोगों की मौत, सभी स्कूले बंद

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लगातार हो रही आफत की बारिश (Rain) आज यानी शनिवार को भी जारी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के चलते 44 लोगों की मौत हो गयी है. लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आज भी इंटर तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. भारी बरसात के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

News18 : Sep 28, 2019, 11:53 AM
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ज्यादातर इलाकों में लगातार हो रही आफत की बारिश (Rain) आज यानी शनिवार को भी जारी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के चलते 44 लोगों की मौत हो गयी है. लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आज भी इंटर तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

भारी बरसात के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वो प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों को शनिवार को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं.