Dainik Bhaskar : Mar 12, 2020, 12:26 PM
चेन्नई | सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर गुरुवार को चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने किसी राजनीतिक पार्टी की घोषणा तो नहीं की, लेकिन राजनीति को लेकर अपनी योजनाएं जरूर बताईं। उनके मुताबिक उन्होंने कभी भी तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं देखा और वे सिर्फ राजनीति में बदलाव चाहते हैं। अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए वे एक ऐसी पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें सरकार और पार्टी प्रमुख अलग-अलग होंगे और अलग-अलग काम करेंगे।रजनीकांत ने कहा, तमिलनाडु की राजनीति के दो बड़े खिलाड़ी थे, एक जयललिता और दूसरी करुणानिधि। लोगों ने दोनों को वोट दिया लेकिन उनके जाने के बाद अब राजनीतिक खालीपन आ चुका है और बदलाव लाने के लिए हमें एक नया आंदोलन शुरू करना होगा। रजनी ने 31 दिसंबर 2017 को अपनी पहली आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीति में एंट्री करने की घोषणा की थी।रजनीकांत ने 3 प्वाइंट में अपनी पार्टी का कार्यक्रम भी बताया1. उन्होंने कहा कि वे पार्टी में ऐसे अनावश्यक पदों को खत्म करेंगे, जो चुनाव के वक्त तो जरूरी रहते हैं, लेकिन बाकी वक्त भ्रष्टाचार बढ़ने की वजह बनते हैं। क्योंकि ऐसे उन पदों पर जमे लोगों को उनकी सेवाओं के बदले टेंडर्स और कॉन्ट्रेक्ट दिए जाते हैं। इसे रोकना होगा।2. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के 60-65 प्रतिशत पद युवाओं, पढ़े-लिखे लोगों और अच्छी छवि वाले लोगों के लिए होंगे। बाकी पद पूर्व जजों, पूर्व आईएएस अफसरों और इन जैसे लोगों के लिए होंगे, जिनका समाज सेवा का पिछला रिकॉर्ड और जज्बा होगा।3. उनके मुताबिक डीएमके और एआईएडीएमके के विपरीत सरकार और पार्टी का मुखिया एक ही व्यक्ति नहीं होगा, बल्कि उनकी पार्टी में दोनों के बीच स्पष्ट अंतर होगा। उन्होंने कहा, 'हम सरकार के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे, लेकिन सरकार के काम में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।'