मनोरंजन / राखी सावंत ने की लादेन से खुद की तुलना, पीएम मोदी का भी लिया नाम

राखी सावंत इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वीडियो में आगे राखी कहती नजर आ रही हैं, 'राखी सावंत बनना कोई आम बात नहीं है। चप्पल घिसकर आए हैं, इतने पापड़ बेलने पड़ते हैं। तब जाकर बनते हैं राखी सावंत। जैसे ओबामा बिन लादेन कैसे बना, कितनी मेहनत से बना, सबको मार मार कर। वैसे ही मेहनत कर हम भी बने हैं, मोदी जी भी मेहनत करके बने हैं।

राखी सावंत इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब राखी का एक नया वीडिय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी बिग बॉस 13 के बारे में बात करते नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो में वो पीएम नरेन्द्र मोदी और लादेन का भी जिक्र करती हैं।

दरअसल हाल ही में बिग बॉस 13 में राखी सावंत का जिक्र हुआ था। जिसके बाद राखी ने इंस्टाग्राम पर इसको लेकर तीन वीडियो पोस्ट किए। एक वीडियो में राखी बिग बॉस की तारीफ करती हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में राखी खुद की तारीफ करती नजर आती हैं।

पहले वीडियो में राखी ने कहा, 'बिग बॉस मेरा हमेशा से फेवरेट रहा है। बिग बॉस 13 में बहुत मजा आ रहा है, उसमें मेरे सभी फ्रेंड हैं। रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, शेफाली जरीवाला सब मेरे ही दोस्त है। मुझे पता है कि उन्होंने मेरा थोड़ा नाम उछाला है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कहते हैं कि जिस पेड़ में फल उगते हैं उसी पर लोग पत्थर मारते हैं। मैं टॉक ऑफ द टाउन हूं।'

वहीं दूसरे वीडियो में राखी कहती हैं, 'कोई कहते हैं पंजाब की राखी सावंत, कोई कुर्ला की, धारावी की राखी सावंत कहते हैं। पता नहीं कहां कहां की राखी सावंत। दुनियावालों दुनियावालों सुन लो... लेकिन राखी सावंत इस दुनिया में सिर्फ एक ही है। यहां मेहनत करके आए हैं।'

वीडियो में आगे राखी कहती नजर आ रही हैं, 'राखी सावंत बनना कोई आम बात नहीं है। चप्पल घिसकर आए हैं, इतने पापड़ बेलने पड़ते हैं। तब जाकर बनते हैं राखी सावंत। जैसे ओबामा बिन लादेन कैसे बना, कितनी मेहनत से बना, सबको मार मार कर। वैसे ही मेहनत कर हम भी बने हैं, मोदी जी भी मेहनत करके बने हैं।'