Rakhi Sawant News / पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के घर में राखी सावंत ने मांगी जगह, मिला ये जवाब

राखी सावंत पाकिस्तान जाने की बात कह रही हैं. राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर खड़ी होकर पाकिस्तान जाने की बात कह रही हैं। उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, नरगिस और दीदार से मिलने की बात कही। राखी ने टिक टॉक के बैन पर भी बात की।

Vikrant Shekhawat : Jan 24, 2025, 08:00 AM
Rakhi Sawant News: राखी सावंत फिल्मों में तो एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. राखी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा बोल देती हैं, जो कि सुर्खियों में आ जाता है. पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को डांसिंग चैलेंज दे दिया था, जिसका हानिया ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया था. अब एक बार फिर से राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हानिया आमिर समेत और भी कुछ पाकिस्तानी स्टार्स का नाम लेती दिख रही हैं.

राखी सावंत ने एयरपोर्ट से वीडियो शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में एक छोटा सूटकेस कैरी किया है. इस दौरान वो पूरे एयरपोर्ट का वीडियो दिखा रही हैं और पाकिस्तान जाने की बात कर रही हैं. राखी का कहना है कि उनको अब दुबई में नहीं रहना है और वो पाकिस्तान जा रही हैं.

राखी सावंत चलीं पाकिस्तान

राखी ने भारत में टिक टॉक के बैन पर कहा, “पूरी दुनिया टिक टॉक से पैसे कमा रही है, मैं खुद दुबई में बैठकर टिक टॉक से कमाई कर रही हूं. इंडिया में भी टिक टॉक लाया जाए. वरना मैं तो चली पाकिस्तान. मैं जा रही हूं पाकिस्तान हानिया से मिलने, नरगिस और दीदार से मिलने. ये जितने भी बड़े-बड़े स्टार्स हैं मैं उनसे मिलने जा रही हूं. हानिया क्या तुम्हारे घर में मेरे लिए जगह है. मैं राखी सावंत तुम्हारी बहन इंडिया से आ रही हूं. चलो मुझे एयरपोर्ट पर पिकअप करने आ जाओ.”

हानिया ने राखी के वीडियो पर दिया ऐसा जवाब

राखी सावंत ने आगे कहा, “मैं पाकिस्तान आ रही हूं. मेरे पास ज्यादा बैग नहीं है, ये एक बैग है मेरे पास और दूसरा अंदर दे दिया है. मेरी फ्लाइट है अभी. हानिया आई लव यू.” राखी सावंत के इस ड्रामैटिक वीडियो पर हानिया आमिर ने भी बड़ा मजेदार रिएक्शन दिया है. वीडियो शेयर कर हानिया ने कहा, “अस्सलामो अलैकुम एवरीवन गुड मॉर्निंग. मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूं कि पहले जिंदगी काफी सैड थी और फिर जिंदगी में राखी जी आ गईं. राखी जी मैं आपको एयरपोर्ट लेने आ रही हूं.”