- भारत,
- 29-Jun-2024 09:00 PM IST
Bigg Boss OTT 3: राखी सावंत हो जहां ड्रामा ना हो वहां ऐसा हो सकता है क्या? राखी जहां भी जाती हैं अपने ड्रामे की वजह से छा ही जाती हैं। बात चाहे पर्दे के ड्रामे की हो या फिर पैप्स के कैमरे के सामने की या फिर सोशल मीडिया पोस्ट की ड्रामा क्वीन राखी खुद को लाइमलाइट में रखने का एक मौका भी हाथ से नहीं जाने देती हैं। ऐसे में राखी ने हाल ही में फिर कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वो लाइमलाइट में आ गई हैं। राखी ने पायल को किया सपोर्टदरअसल, राखी सावंत इन दिनों बेड रेस्ट पर हैं, जिसकी वजह से वह लंबे समय से लाइमलाइट से दूर बनी हुई हैं। हालांकि अब हाल ही में राखी ने इंस्टा पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल राखी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह पायल मलिक को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी कहती हैं कि मैंने पायल का एक वीडियो देखा जिसमें वह ये बता रही हैं कि जब वह बीमार थी तब अरमान और कृतिका इतने प्यार में पागल थे कि वह उसका ख्याल नहीं रखते थे। तो हम सबको मिलकर पायल को न्याय दिलाना है उसे जीताना है।
अरमान के बारे मेंबता दें अरमान मलिक ने पहली पत्नी पायल मलिक से 2011 में शादी की थ। वहीं पायल से शादी के 6 साल बाद 2018 में अरमान ने पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी कर ली, वह भी अपनी पहली शादी को कानूनी रूप से तोड़े बिना। दिसंबर 2022 को अरमान मलिक ने अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका की प्रेग्नेंसी का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया था। अरमान अब चार बच्चों चिरायु, तुबा, अयान और जैन के पिता हैं।