दुनिया / वायरल हो रहा है रमीज राजा का पुराना वीडियो, इमरान खान के बारे में कही थी ये बात

इस वीडियो में रमीज राजा (Ramiz Raja) इमरान खान के बारे में भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो साल 2019 का है, जिसमें वह उन कारणों का जिक्र कर रहे हैं, जिनकी वजह से इमरान बतौर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सफल रहेंगे. गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान 2018 में पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हुए थे. उन्होंने आवाम से ‘नए पाकिस्तान’ का वादा किया था, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके. उल्टा पाकिस्तान की स्थिति खराब जरूर कर दी.

पाकिस्तान के सियासी संकट के बीच पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे राजा का ये वीडियो कुछ साल पुराना है, लेकिन अब उन्होंने खुद इसे शेयर करके जताने का प्रयास किया है कि इमरान खान (Imran Khan) मुश्किल से मुश्किल परिस्थितयों से बाहर निकलने में माहिर हैं. बता दें कि पिछले साल सितंबर में रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया था.

रमीज राजा ने गिनाए थे कारण

इस वीडियो में रमीज राजा (Ramiz Raja) इमरान खान के बारे में भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो साल 2019 का है, जिसमें वह उन कारणों का जिक्र कर रहे हैं, जिनकी वजह से इमरान बतौर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सफल रहेंगे. गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान 2018 में पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हुए थे. उन्होंने आवाम से ‘नए पाकिस्तान’ का वादा किया था, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके. उल्टा पाकिस्तान की स्थिति खराब जरूर कर दी.

‘मेरे शब्द याद रखें, इमरान सफल होंगे’

पाकिस्तान की टीम ने इमरान खान की अगुवाई में 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. रमीज राजा इस टीम का हिस्सा थे. इमरान और रमीज एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं. इसी के चलते जब इमरान सत्ता में आए तो उन्होंने इस पूर्व क्रिकेटर को पीसीबी में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी. वीडियो में राजा कहते नजर आ रहे हैं, ‘ आप कुछ ही आकलन कर सकते हैं. आप महंगाई या बाकी मुद्दों के बारे में भी बात कर सकते हैं, लेकिन मेरे शब्द याद रखें. इमरान सफल होंगे और आपको बार-बार गलत साबित करेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका इरादा अच्छा है. वह कड़े परिश्रमी और बुद्धिमान हैं’. 

90 दिन बाद होंगे मुल्क में चुनाव

रमीज का वीडियो ऐसे समय आया है, जब विपक्षी दलों द्वारा इमरान खान के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है. नेशनल एसेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इस अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसे लेकर विपक्षी दल हंगामा मचा रहे हैं. पाकिस्तान में अब 90 दिन बाद चुनाव होंगे, उसमें तय होगा कि क्या इमरान पुन: प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ पाते हैं या नहीं.