बॉलीवुड / जब रणबीर को रोक कर पुलिसवाले ने दिया था आधे घंटे का लेक्चर, जानें वजह

दरअसल रणबीर कपूर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है, वो एक अवॉर्ड शो के दौरान का है। ये वीडियो 2019 के एक अवॉर्ड शो का है, जिस में रणबीर के साथ ही शाहरुख खान और मनीष पॉल नजर आ रहे हैं। इवेंट में रणबीर कपूर, शाहरुख खान से बात करते हुए एक किस्सा बताते हैं, जब पुलिसवाले ने उनकी कार रोक ली थी और उन्हें आधे घंटे का लेक्चर दिया था।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), नागार्जुन (nagarjuna), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मौनी रॉय (Mouni Roy) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) इन दिनों खूब चर्चा में है। एक ओर जहां फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है तो दूसरी ओर फिल्म को हिंदुत्व से जोड़ते हुए सपोर्ट भी किया जा रहा है। रणबीर, आलिया और अमिताभ को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है, इस बीच रणबीर का शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) संग एक थ्रोबैक वीडियो चर्चा में आ गया है, जिस में वो पुलिसवाले संग उनकी एक बातचीत बता रहे हैं।

क्या है रणबीर का थ्रोबैक वीडियो

दरअसल रणबीर कपूर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है, वो एक अवॉर्ड शो के दौरान का है। ये वीडियो 2019 के एक अवॉर्ड शो का है, जिस में रणबीर के साथ ही शाहरुख खान और मनीष पॉल नजर आ रहे हैं। इवेंट में रणबीर कपूर, शाहरुख खान से बात करते हुए एक किस्सा बताते हैं, जब पुलिसवाले ने उनकी कार रोक ली थी और उन्हें आधे घंटे का लेक्चर दिया था।

पुलिस वाले ने दिया रणबीर को लेक्चर

वीडियो में रणबीर कपूर, शाहरुख खान से बात करते हुए बताते हैं, 'तो मुझे एक पुलिस ऑफिसर ने रोका, फिर उन्होंने देखा कि गाड़ी में मैं था, तो उन्होंने पहले मेरे साथ एक तस्वीर ली। इसके बाद उन्होंने मुझे आधे घंटे का लेक्चर किया कि कैसे मैं गलत फिल्में कर रहा हूं। मुझे पुलिस वाले यूनिफॉर्म में एक फिल्म करनी चाहिए और आज तक मुझे पुलिस वाली फिल्म ऑफर हुई ही नहीं है सर।'

रणबीर से क्या बोले शाहरुख

इस पर शाहरुख खान कहते हैं, 'तुम कितने साल से काम कर रहे हो रणबीर?' इस पर रणबीर करते हैं,'सर, 10 साल हो गए।' इसके बाद फिर शाहरुख खान कहते हैं, 'मैं 26 से कर रहा हूं और मैंने आज तक पुलिस का रोल नहीं किया है, तो तुम मेरे पीछे हो। पहले मैं करूंगा और उसके बाद तुम करोगे।' इस पर फिर रणबीर कहते हैं, 'जब आप पुलिस ऑफिसर बनोगे तो मैं आपको कॉन्स्टेबल बनूंगा।' इसके बाद मनीष पॉल मजाक में कहते हैं- 'डंडे का रोल मुझे दे देना सर।' इस पर शाहरुख- रणबीर साथ में कहते हैं- 'तू क्रिमिनल होगा।'

तीन पार्ट्स में रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र

फिल्म ब्रह्मास्त्र तीन पार्ट्स की फिल्म है। पिंकविला ने इसको लेकर अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि दूसरा पार्ट महादेव और पार्वती पर आधारित होगा। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ब्रह्मास्त्र 2, महादेव और पार्वती के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। बता दें कि ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में रणबीर और आलिया मेन लीड में हैं, जो शिवा और ईशा का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि शिवा (शिव) और ईशा भी महादेव और पार्वती के ही नाम हैं। सूत्र ने बताया, 'सभी किरदार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अयान ने इंडियन माइथोलॉजी से जुड़ा एक यूनीवर्स बनाया है। फिल्म में ऐसा कुछ दिखाया गया है, जो कभी भी पहले नहीं देखा गया है।'