
- भारत,
- 13-Aug-2020 09:01 PM IST
अमृतसर: मनरेगा के तहत अमृतसर में इंजीनियरों के पदों पर वेकेंसी निकाली गई है. अगर आप जॉब के लिए इच्छुक हैं और नौकरी से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 21 अगस्त, 2020 से पहले आवेदन करें.
पद का नाम
MGNREGA ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है जिसमें टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant), एपीओ (Apo), आईटी असिस्टेंट (IT Assistant) और दूसरे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
पदों की कुल संख्या
हर पद के लिए सीट तय की गई है जिसके तहत
Technical Assitant - 13 पद
IT Manager- 1 पद
APO- 2 पद
IT Assistant - 2 पद
GRS- 64 पद पर भर्तियां की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास टेक्निकल असिस्टेंट - M.Tech/B.Tech/MCA/B.Sc. (IT) के साथ एक साल का अनुभव. बीटेक /एमसीए या समकक्ष के साथ MS office की जानकारी, Programming Skills की जानकारी होनी चाहिए.
जरूरी तारीखें
इन पदों पर इच्छुख उम्मीदवार के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त, 2020 तय की गई है.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धारित की गई है. अप्लाई के लिए रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
amritsar.nic.in