मोबाइल-टेक / Redmi 9i की सेल आज Flipkart पर 12 बजे

Redmi 9i की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स के जरिए होगी. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये रखी गई है. इसे मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन वाले तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटनरल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता

Vikrant Shekhawat : Sep 24, 2020, 09:52 AM
Redmi 9i की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स के जरिए होगी. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये रखी गई है. इसे मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन वाले तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Redmi 9i के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 720x1,600 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.53-इंच HD+स डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटनरल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP का सिंगल कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें VoWiFi, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB पोर्ट चार्जिंग के लिए मौजूद है.

इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.