Vikrant Shekhawat : Jul 30, 2021, 05:49 PM
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी भूस्खलन हुआ है। पांवटा साहिब से रोहड़ू जाने वाला नेशनल हाईवे 707 बड़वास के पास लगभग 50 से 100 मीटर तक पूरी सड़क धंसने से बाधित हो गया है। पांवटा, सतोन से कमरऊ, कफोटा शिलाई की तरफ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग किलोड- खेरवा (उत्तराखण्ड) मशु-च्योग- जाखना होते हुए कफोटा पहुंच सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि सड़क को बहाल करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
पांच जिलों में आज बाढ़ की चेतावनी, दो अगस्त तक येलो अलर्टहिमाचल प्रदेश में दो अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट और चार अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को प्रदेश के पांच जिलों चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सोलन के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी भूस्खलन,
— News24 (@news24tvchannel) July 30, 2021
लगभग 100 मीटर तक पूरी सड़क धंस गई#HimachalPradesh pic.twitter.com/VQmQJbIqjJ