Vikrant Shekhawat : Mar 08, 2024, 06:00 AM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा धर्मशाला टेस्ट मैच की पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर इंग्लैंड की टीम को सस्ते में ढेर कर दिया। वहीं, ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे। पहले दिन के स्टंप तक रोहित शर्मा 52 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा का अनोखा रिकॉर्ड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा ने इस बार बतौर फिल्डर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में बतौर खिलाड़ी एक कैच पकड़ा। ये टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा का 60वां कैच था। वहीं, रोहित वनडे और टी20 में भी 60 या उससे ज्यादा कैच पकड़ चुके हैं। इसी के साथ वह तीनों फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी 60 या उससे ज्यादा कैच लपकने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बतौर फिल्डर रोहित शर्मा का प्रदर्शन
- टेस्ट- 60 कैच
- वनडे- 93 कैच
- टी20I- 60 कैच