Vikrant Shekhawat : May 14, 2023, 06:44 PM
RR vs RCB: पिछले सीजन की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने घरेलू मैदान पर करारी हार झेलनी पड़ी। टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 112 रन से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर मेजबान टीम 172 रन का टरगेट चेज करते हुए महज 59 रन पर सिमट गई। इस जीत से RCB टेबल के 5वें नंबर पर आ गई है। टीम के 12 मैचों के बाद 12 अंक हैं।आज सुपर संडे है और दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का एनालिसिस: लगातार विकेट गंवाकर हारा राजस्थान172 रन के टारगेट के जवाब में राजस्थान ने लगातार विकेट गंवाए। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 19 रन की हुई, जो अश्विन और शिमोरान हेटमायर ने की। शिमरोन हेटमायर (35 रन) टॉप स्कोरर रहे। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।वेन पार्नेल ने 3 विकेट चटकाए। माइकल ब्रेसबेल और करण शर्मा को दो-दो सफलताएं मिलीं। एक-एक विकेट सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को मिला।इससे पहले, बेंगलुरु की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55, ग्लेन मैक्सवेल ने 54 और अनुज रावत ने नाबाद 29 रन बनाए।एडम जंपा और केएम आसिफ को दो-दो विकेट मिले।ऐसे गिरे राजस्थान के विकेट...पहला: पहले ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने यशस्वी जायसवाल को कोहली के हाथों कैच कराया।दूसरा: वेन पार्नेल ने दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर को सिराज के हाथों कैच कराया।तीसरा : पार्नेल ने दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों कैच कराया।चौथा: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर माइकल ब्रेसवेल ने पड्डीकल को सिराज के हाथों कैच कराया।पांचवां : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर वेन पार्नेल ने जो रूट को LBW कर दिया।छठा : 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर ब्रेसवेल ने ध्रुव जुरेल को लोमरोर के हाथों कैच कराया।सातवां : 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर रविचंद्रन अश्विन रनआउट हो गए।आठवां: 10वें ओवर की 5वीं बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने हेटमायर को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।नौवां: 11वें ओवर की पहली बॉल पर करण शर्मा ने एडम जंपा को बोल्ड कर दिया।दसवां : 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर करण शर्मा ने केएम आसिफ को कोहली के हाथों कैच कराया।ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट...पहला: 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर केएम आसिफ ने कोहली को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।दूसरा : 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर केएम आसिफ ने फाफ डु प्लेसिस को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।तीसरा: 16वें ओवर की पहली बॉल पर एडम जंपा ने महिपाल लोमरोर को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया।चौथा: 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर एडम जंपा ने दिनेश कार्तिक को LBW कर दिया।पांचवां: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर संदीप शर्मा ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया।पावरप्ले में पवेलियन लौटे राजस्थान के आधे बल्लेबाज172 रन का टारगेट चेज करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 5 विकेट गंवा दिए। टीम का टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई 10 के आंकड़े को पार नहीं कर सका।मैक्सवेल ने जमाया सीजन का 5वां अर्धशतकऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सीजन का 5वां अर्धशतक जमाया। उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। मैक्सवेल ने 163.64 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अब मैक्सवेल के नाम 18 IPL अर्धशतक हो गए हैं।फाफ ने जमाया सीजन का 7वां अर्धशतकबेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 44 बॉल पर 125.00 रन के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए। फाफ ने सीजन का 7वां अर्धशतक जमाया। यह उनके लीग करियर का ओवरऑल 32वां अर्धशतक है।फाफ के IPL में 4 हजार रन पूरे, ऐसा करने वाले चौथे विदेशीफाफ ने मौजूदा सीजन में 600+ रन बना लिए हैं। इतना ही नहीं, उनके लीग में 4 हजार रन भी हो गए हैं। वे IPL में 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे विदेशी बल्लेबाज हैं।कोहली-डु प्लेसिस की फिफ्टी पार्टनरशिपबेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 42 बॉल पर 50 रन जोड़े। इस साझेदारी को केएम आसिफ ने कोहली को आउटकर तोड़ा।औसत रही बेंगलुरु की शुरुआतपावरप्ले में बेंगलुरु की शुरुआत औसत रही। टीम ने 6 ओवर के खेल में 42 रन बनाए, हालांकि टीम की ओपनिंग जोड़ी सलामत रही।बेंगलुरु में दो बदलाव, एक बदलाव के साथ उतरी राजस्थानबेंगलुरु की टीम में दो बदलाव हुआ है। जोश हेजलवुड की जगह वेन पार्नेल और वानिन्दु हसरंगा की जगह माइकल ब्रेसवेल को मौका मिला है। वहीं राजस्थान एक बदलाव के साथ उतरी है। एडम जम्पा की जगह ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है।दोनों टीमों की प्लेइंग-11...रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार वैशाख, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई।राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी।