मोबाइल-टेक / 64MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy A52s 5G फोन लॉन्च

Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को सिंगापुर में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Samsung Galaxy A52 का अपग्रेड वर्ज़न है, जिसका डिज़ाइन तो अपने पुराने वर्ज़न की तरह है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन में कंपनी ने कुछ अपग्रेड्स किए हैं। जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन में आपको बड़ी बैटरी मिलेगी। Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत सिंगापुर में S$548 (लगभग 40,411 रुपये) से शुरू होती है.

Vikrant Shekhawat : Sep 22, 2021, 12:08 PM
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को सिंगापुर में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Samsung Galaxy A52 का अपग्रेड वर्ज़न है, जिसका डिज़ाइन तो अपने पुराने वर्ज़न की तरह है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन में कंपनी ने कुछ अपग्रेड्स किए हैं। जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन में आपको बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, फोन में नया प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। खरीद के लिए कंपनी ने फोन में चार कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जबकि कॉन्फिग्रेशन में भी आपको दो विकल्प मिलेंगे।
 
Samsung Galaxy A52s 5G price, availability
Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत सिंगापुर में S$548 (लगभग 40,411 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत S$648 (लगभग 47,786 रुपये) है। सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन को आप ऑसम ब्लैक, ऑसम वॉयलेट, ऑसम व्हाइट और ऑसम मिंट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
 
Samsung Galaxy A52s 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आपको 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-शूटर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए52 5जी में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन डस्ट और वाटर-रसिस्टेंट के लिए IP67 रेटेड है। फोन में स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी अटॉमस साउंड भी दिया है।

फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह चार्जर फोन बॉक्स के साथ ही मिलता है।