Vikrant Shekhawat : Dec 20, 2020, 04:54 PM
सैमसंग Galaxy S21 सीरीज की कथित यूरोपियन कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है. लीक कीमतें एक जाने माने टिप्स्टर के हवाले से सामने आई है. टिप्स्टर के मुताबिक, Galaxy S21 के 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 849 (लगभग 76,000 रुपये) होगी.
वहीं, Galaxy S21+ के 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,049 (लगभग 94,500 रुपये) होगी. इसके और भी वेरिएंट्स आएंगे. साथ ही Galaxy S21 Ultra 128GB मॉडल की कीमत भी लीक हुई है और टिप्स्टर का दावा है कि पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S20 Ultra की तुलना में इसकी कीमत बढ़ी है.
सैमसंग 14 जनवरी को Galaxy S21 सीरीज की लॉन्चिंग कर सकता है. टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने 91मोबाइल्स की साझेदारी में सीरीज के तीनों मॉडल्स की कीमतें लीक की है.
लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy S21 के 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 849 (लगभग 76,000 रुपये) होगी. वहीं, Galaxy S21+ के 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,049 (लगभग 94,500 रुपये) और 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,099 (लगभग 99,300 रुपये) तक होगी. इसी तरह Galaxy S21 Ultra के 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1.26 लाख रुपये) तक होगी.
इसके अलावा टिप्स्टर ने अपकमिंग Galaxy S21+ की तस्वीरें भी लीक की है. इसमें फोन के बैक और फ्रंट को तीन कलर्स में देखा जा सकता है. अग्रवाल ने ये भी कहा है कि ऐसा लग रहा है Galaxy S21 और Galaxy S21+ की कीमतें Galaxy S20 और Galaxy S20+ की तुलना में घटी हैं. जबकि Galaxy S21 Ultra की कीमत Galaxy S20 Ultra से ज्यादा होगी.
हाल ही में Samsung Galaxy S21 सीरीज की कथित मार्केटिंग इमेजेज भी लीक हुईं थीं. इसमें कलर ऑप्शन्स और तीनों फोन्स का डिजाइन दिखाई दे रहा था.
वहीं, Galaxy S21+ के 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,049 (लगभग 94,500 रुपये) होगी. इसके और भी वेरिएंट्स आएंगे. साथ ही Galaxy S21 Ultra 128GB मॉडल की कीमत भी लीक हुई है और टिप्स्टर का दावा है कि पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S20 Ultra की तुलना में इसकी कीमत बढ़ी है.
सैमसंग 14 जनवरी को Galaxy S21 सीरीज की लॉन्चिंग कर सकता है. टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने 91मोबाइल्स की साझेदारी में सीरीज के तीनों मॉडल्स की कीमतें लीक की है.
लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy S21 के 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 849 (लगभग 76,000 रुपये) होगी. वहीं, Galaxy S21+ के 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,049 (लगभग 94,500 रुपये) और 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,099 (लगभग 99,300 रुपये) तक होगी. इसी तरह Galaxy S21 Ultra के 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1.26 लाख रुपये) तक होगी.
इसके अलावा टिप्स्टर ने अपकमिंग Galaxy S21+ की तस्वीरें भी लीक की है. इसमें फोन के बैक और फ्रंट को तीन कलर्स में देखा जा सकता है. अग्रवाल ने ये भी कहा है कि ऐसा लग रहा है Galaxy S21 और Galaxy S21+ की कीमतें Galaxy S20 और Galaxy S20+ की तुलना में घटी हैं. जबकि Galaxy S21 Ultra की कीमत Galaxy S20 Ultra से ज्यादा होगी.
हाल ही में Samsung Galaxy S21 सीरीज की कथित मार्केटिंग इमेजेज भी लीक हुईं थीं. इसमें कलर ऑप्शन्स और तीनों फोन्स का डिजाइन दिखाई दे रहा था.