मोबाइल-टेक / Samsung W21 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

सैमसंग ने चीनी बाजार अपना नया स्मार्टफोन Samsung W21 5G लॉन्च कर दिया है। Samsung W21 5G, Samsung Galaxy Z Fold 2 का ही नया वर्जन है। फीचर्स के मामले में यह फोन Galaxy Z Fold 2 जैसा ही है, लेकिन कुछ बदलाव भी किए गए हैं। जैसे कि Samsung W21 5G के साथ ‘Galaxy' की ब्रांडिंग नहीं मिलेगी। Samsung W21 5G की कीमत 19,999 चीनी युआन यानी करीब 2.23 लाख रुपये है।

Vikrant Shekhawat : Nov 06, 2020, 05:56 PM
सैमसंग ने चीनी बाजार अपना नया स्मार्टफोन Samsung W21 5G लॉन्च कर दिया है। Samsung W21 5G, Samsung Galaxy Z Fold 2 का ही नया वर्जन है। फीचर्स के मामले में यह फोन Galaxy Z Fold 2 जैसा ही है, लेकिन कुछ बदलाव भी किए गए हैं। जैसे कि Samsung W21 5G के साथ ‘Galaxy' की ब्रांडिंग नहीं मिलेगी।

कीमत
Samsung W21 5G की कीमत 19,999 चीनी युआन यानी करीब 2.23 लाख रुपये है। Samsung W21 5G को सिर्फ एक ही वेरियंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। यह फोन सिर्फ गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री चीन में 27 नवंबर से होगी।

स्पेसिफिकेशन
Samsung W21 5G की स्पेसिफिकेशन Galaxy Z Fold 2 जैसी है। फोन में दो सिम कार्ड है जिनमें एक ई-सिम है। सैमसंग के इस फोन में 7.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं मुड़ने के बाद आपको 6.2 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले मिलेगी। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ 12 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा।

कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमें मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोन में 4के वीडियो और 960fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

बैटरी
इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टेरियो स्पीकर 4500mAh की बैटरी है जो 25वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Samsung W21 5G, Galaxy Z Fold 2 के मुकाबले लंबा है।