News18 : Aug 01, 2020, 03:51 PM
सऊदी अरब (Saudi Arabia) में इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक हालत काफी ख़राब हो गई है। इसीलिए, सरकार ने पिछले दिनों वैट बढ़ा दिया। इसके आलावा कर्मचारियों को दिए जाने वाले कई तरह के भत्ते भी फिलहाल ख़त्म कर दिए गए हैं। वहीं, अब सऊदी अरामको के सिर से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी होने का दर्जा भी छिन गया है।
अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी ऐप्पल ने ये ताज छिन लिया है। अब मार्केटकैप के लिहाज से ऐप्पल (Apple) दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।शुक्रवार को आए शानदार तिमाही नतीजों के बाद एप्पल की कंपनी का शेयर 10 फीसदी उछल गया। इसी वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन (Market Valuation) बढ़कर 1।84 लाख करोड़ डॉलर (करीब 138 लाख करोड़ रुपये) हो गई है। वहीं, सऊद अरामको (Saudi Aramco) की मार्केट वैल्यू 1।76 लाख करोड़ डॉलर (132 लाख करोड़ रुपये) है।सउदी अरामको (Saudi Aramco) के बारे में जानिए- दुनिया भर में अपनी कमाई को लेकर चर्चित इस कंपनी की स्थापना अमरिकी तेल कंपनी ने की थी। अरामको यानी अरबी अमरीकन ऑइल कंपनी का सऊदी अरब ने 1970 के दशक में राष्ट्रीयकरण कर दिया था। हालांकि यह कंपनी पारदर्शिता को लेकर विवादों में भी रही है।सउदी अरामको (Saudi Aramco) के बारे में जानिए- दुनिया भर में अपनी कमाई को लेकर चर्चित इस कंपनी की स्थापना अमरिकी तेल कंपनी ने की थी। अरामको यानी अरबी अमरीकन ऑइल कंपनी का सऊदी अरब ने 1970 के दशक में राष्ट्रीयकरण कर दिया था। हालांकि यह कंपनी पारदर्शिता को लेकर विवादों में भी रही है।BBC की रिपोर्ट के मुतबिक कोरोना वायरस की वजह से सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था संकट के दौर में है, देश का सार्वजनिक निवेश फंड है जो क़रीब 320 अरब डॉलर का है। सऊदी की सरकारी तेल कंपनी अरामको के पास पिछले साल तक 17 खरब डॉलर की संपत्ति थी जो गूगल और अमेज़न दोनों की संपत्ति मिलाने के बराबर होती है। सऊदी अरब ने इसका बहुत ही छोटा सा हिस्सा क़रीब डेढ़ फ़ीसदी बेचकर 25 अरब डॉलर कमाए थे जो कि इतिहास की सबसे बड़ी शेयर बिक्री के तौर पर जानी जाती है।
अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी ऐप्पल ने ये ताज छिन लिया है। अब मार्केटकैप के लिहाज से ऐप्पल (Apple) दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।शुक्रवार को आए शानदार तिमाही नतीजों के बाद एप्पल की कंपनी का शेयर 10 फीसदी उछल गया। इसी वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन (Market Valuation) बढ़कर 1।84 लाख करोड़ डॉलर (करीब 138 लाख करोड़ रुपये) हो गई है। वहीं, सऊद अरामको (Saudi Aramco) की मार्केट वैल्यू 1।76 लाख करोड़ डॉलर (132 लाख करोड़ रुपये) है।सउदी अरामको (Saudi Aramco) के बारे में जानिए- दुनिया भर में अपनी कमाई को लेकर चर्चित इस कंपनी की स्थापना अमरिकी तेल कंपनी ने की थी। अरामको यानी अरबी अमरीकन ऑइल कंपनी का सऊदी अरब ने 1970 के दशक में राष्ट्रीयकरण कर दिया था। हालांकि यह कंपनी पारदर्शिता को लेकर विवादों में भी रही है।सउदी अरामको (Saudi Aramco) के बारे में जानिए- दुनिया भर में अपनी कमाई को लेकर चर्चित इस कंपनी की स्थापना अमरिकी तेल कंपनी ने की थी। अरामको यानी अरबी अमरीकन ऑइल कंपनी का सऊदी अरब ने 1970 के दशक में राष्ट्रीयकरण कर दिया था। हालांकि यह कंपनी पारदर्शिता को लेकर विवादों में भी रही है।BBC की रिपोर्ट के मुतबिक कोरोना वायरस की वजह से सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था संकट के दौर में है, देश का सार्वजनिक निवेश फंड है जो क़रीब 320 अरब डॉलर का है। सऊदी की सरकारी तेल कंपनी अरामको के पास पिछले साल तक 17 खरब डॉलर की संपत्ति थी जो गूगल और अमेज़न दोनों की संपत्ति मिलाने के बराबर होती है। सऊदी अरब ने इसका बहुत ही छोटा सा हिस्सा क़रीब डेढ़ फ़ीसदी बेचकर 25 अरब डॉलर कमाए थे जो कि इतिहास की सबसे बड़ी शेयर बिक्री के तौर पर जानी जाती है।