Vikrant Shekhawat : Feb 19, 2022, 07:16 PM
Business | देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए। बैंक के ग्राहकों को कुछ घंटों के लिए दिक्कत हो सकती है। दरअसल, एसबीआई टेक्नोलॉजी अपग्रेड कर रहा है। इसकी अवधि अब से कुछ घंटों बाद देर रात 23.30-2.00 बजे तक की होगी। इस अवधि में एसबीआई की अधिकतर सर्विसेज बंद रहेंगी। एसबीआई के सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई की सर्विस ठप रहेंगी। अगर आप टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन की अवधि में इनमें से कोई भी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो दिक्कत हो सकती है।आपको बता दें कि ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज देने के मकसद से बैंक समय-समय पर मेंटेनेंस का काम करते हैं। आमतौर पर देर रात में ही ये काम किया जाता है, ताकि कम से कम यूजर्स को परेशानी हो। एसबीआई की बात करें तो बीते 22 जनवरी, 2022 को भी तड़के दो बजे से सुबह 08.30 बजे तक कुछ डिजिटल सेवाएं ठप रही थीं। इनमें इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई सेवाएं शामिल थीं।