Vikrant Shekhawat : Oct 18, 2021, 12:55 PM
लखनऊ: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों के नेताओं ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन चलाए जाने का कार्यक्रम तय किया है। प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने इससे निपटने की योजना तैयार की है।पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक शहर में धारा 144 लागू है। ऐसे में बिना अनुमति सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक है। इसलिए किसी के उकसाने पर आंदोलन का हिस्सा न बनें। ऐसा करते पाए जाने पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेताओं को चिह्नित कर लिया है। जो बड़ी संख्या में लोगों को उकसा कर शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की चेष्टा कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।