नई दिल्ली / By Election एक लोकसभा और 64 विधानसभा क्षेत्रों में भी होंगे उप चुनाव, यह रहेगा कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने देश के दो बड़े राज्यों में हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनावों की घोषणा करने के साथ ही एक लोकसभा और 64 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की भी घोषणा की है। चुनाव आयोग ने कहा है कि इन उप चुनावों के लिए 23 सितम्बर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर होगी। नामांकनों की छंटनी 1 अक्टूबर और 3 अक्टूबर तक नामवापसी होगी।

Vikrant Shekhawat : Sep 21, 2019, 01:39 PM
    नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने देश के दो बड़े राज्यों में हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनावों की घोषणा करने के साथ ही एक लोकसभा और 64 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की भी घोषणा की है। 
चुनाव आयोग ने कहा है कि इन उप चुनावों के लिए 23 सितम्बर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर होगी। नामांकनों की छंटनी 1 अक्टूबर और 3 अक्टूबर तक नामवापसी होगी। 21 अक्टूबर को चुनाव और 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

राजनीतिक / विधानसभा चुनाव तिथि घोषित : दीपावली से पहले ही पूरे हो जाएंगे हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव


समस्तीपुर बिहार की अनुसूचित जाति की सीट पर उप चुनाव होगा। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवा के भाई रामचन्द्र पासवान का 21 जुलाई को निधन होने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी।

अरुणाचल प्रदेश की एक सीटी खोनसा पश्चिम एसटी
असम की चार सीट रताबाड़ी एससी, जनिया, रंगापाड़ा, सोनारी
बिहार की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दारौंदा, नाथनगर, बेल्हार
छत्तीसगढ़ की ​एक चित्रकूट एसटी सीट 
गुजरात की 4 सीट थराद, खेरालु, अमरायवाड़ी, लुनावड़ा 
हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला, पछाड़ एससी
कर्नाटक की अटानी, कागवाड़, गोकाक, येल्लापुर, हिरेकेरूर, रानीबेनूर, विजयनगरा, चिक्कबलापुर, केआरपुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, कृष्णाराजपेठ, हांसुर 15 सीट पर 
केरल की पांच सीट मंजेश्वर, एर्नाकुलम, अरूर, कोन्नी, वेट्टियूरकावू
मध्यप्रदेश की एक झाबुआ एसटी सीट
मेघालय की एक शैला एसटी सीट
पुड्डुचेरी की एक कामराज नगर सीट
पंजाब की चार सीट फगवाड़ा एसटी, मुकेरियां, दाखा, जलालबाद 
राजस्थान की मंडावा और खींवसर दो सीट
सिक्किम की तीन सीट पाकलोक कामरंग, मार्टम रमटेक, गंगटोक
तमिलनाडु की दो सीट विकरावांडी, नानगुनेरी
तेलंगाना की एक सीट हुजूरनगर
उत्तप्रदेश की 11 सीट गनगोह, रामपुर, इग्लास एससी, लखनउ कैंट, गोविंदनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर एससी, जलालपुर, बाल्हा एससी और घोसी
Poll Events Schedule by election 2019
Date of Issue of Gazette Notification 23.09.2019 (MONDAY)
Last Date of Nominations 30.09.2019 (MONDAY)
Date for Scrutiny of Nominations 01.10.2019 (TUESDAY)
Last Date for Withdrawal of candidatures 03.10.2019 (THURSDAY)
Date of Poll 21.10.2019 (MONDAY)
Date of Counting 24.10.2019 (THURSDAY)
Date before which election shall be completed 27.10.2019 (SUNDAY)